मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश से जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं उज्जैन जिले का नागदा क्षेत्र अब भी अच्छी बरसात का इंतजार कर रहा है। यहां कई गांवों में पानी की कमी से तालाब और जलस्रोत सूखे पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों और किसानों की चिंता लगातार बढ़ रही है। खेतों में बोवाई के बाद भी पर्याप्त पानी न मिलने से फसलें सूखने का खतरा मंडरा रहा है।
इंद्रदेव को मनाने के लिए अनोखा टोटका
बरसात की कमी से परेशान ग्रामीणों ने इस बार इंद्रदेव को खुश करने के लिए एक पुराना और अनोखा टोटका अपनाया। मालवा क्षेत्र की परंपरा के अनुसार, उन्होंने एक शख्स को गधे पर उल्टा बैठाकर आधी रात को श्मशान घाट के चक्कर लगवाए। मान्यता है कि यह टोटका करने से वर्षा देव प्रसन्न होते हैं और क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है।
गधे पर उल्टा बैठा कर 7 चक्कर लगवाए

उन्हेल नगर के धाकड़ समाज ने इस टोटके के तहत गांव के पटेल लखन पटेल को चुना। आधी रात में लखन पटेल को गधे पर उल्टा बैठाकर श्मशान घाट के 7 चक्कर लगवाए गए। टोटका शुरू करने से पहले विशेष पूजा-पाठ भी किया गया। लखन पटेल ने भी इस प्रथा को खुशी-खुशी निभाया, क्योंकि यह पीढ़ियों से चली आ रही एक धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यता का हिस्सा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस अनोखे आयोजन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इसे सांस्कृतिक परंपरा के रूप में देख रहे हैं, तो कुछ इसे अंधविश्वास से जोड़ रहे हैं। अब सभी की नजर इस बात पर है कि क्या इस अनोखे प्रयास के बाद नागदा क्षेत्र में बारिश होगी या नहीं।