अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 25 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 13, 2025
MP Weather

MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। रविवार को भी प्रदेश के 24 जिलों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि इस दौरान हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। फिलहाल वातावरण में मौजूद नमी के कारण प्रदेशभर में बादलों की आवाजाही बनी हुई है और यह स्थिति 14 अप्रैल तक बनी रह सकती है।


हालांकि, 15 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ, ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की ताकत घटने लगेगी, जिससे आसमान साफ होने की उम्मीद है। इसके बाद 16 अप्रैल से तापमान में तेज बढ़ोतरी के साथ भीषण गर्मी और लू (हीटवेव) का असर दिखाई देने लगेगा। खासकर मंदसौर, नीमच, रतलाम, गुना, श्योपुर और शिवपुरी जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है।

15 अप्रैल से साफ होगा आसमान, बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं। कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में चक्रवातीय दबाव बना हुआ है, जिससे छत्तीसगढ़ और तेलंगाना होते हुए एक द्रोणिका बन गई है। 15 अप्रैल से यह सिस्टम कमजोर पड़ने लगेगा, जिससे आसमान साफ होने लगेगा और 16 अप्रैल से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

हीटवेव का अलर्ट, इन जिलों में बढ़ेगी परेशानी

15 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ, ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की ताकत कम होने लगेगी, जिससे आसमान साफ होने की उम्मीद है। इसके बाद 16 अप्रैल से तापमान में तेज बढ़ोतरी के साथ भीषण गर्मी और लू (हीटवेव) का असर दिखाई देने लगेगा। खासकर मंदसौर, नीमच, रतलाम, गुना, श्योपुर और शिवपुरी जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है।

शनिवार को कैसा रहा प्रदेश में मौसम का मिजाज?

शनिवार को इंदौर में हल्की बारिश हुई, जबकि धार जिले के बदनावर और आसपास के क्षेत्रों में 15-20 मिनट तक तेज बारिश दर्ज की गई। भोपाल में बादल छाए रहे। सिंगरौली के सरई, देवसर, चितरंगी और बैढ़न में बूंदाबांदी हुई। छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, रायसेन, हरदा, पचमढ़ी, डिंडौरी, देवास और बालाघाट जिलों में आंधी, बिजली और हल्की बारिश देखी गई। खंडवा में सबसे अधिक 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जिससे गर्मी का असर साफ नजर आया।

लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की इस उठापटक के बीच सतर्क रहें। बारिश के दौरान बिजली गिरने और तेज हवाओं से बचाव करें, और 16 अप्रैल के बाद बढ़ती गर्मी से खुद को सुरक्षित रखें।

MP Weather