नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम एशिया कप (Under 19 Asia Cup) चैम्पियन बन गई है। इंडियन टीम ने आज शुक्रवार को दुबई में हुए फाइनल में श्रीलंका को डीएलएस मेथड के तहत 9 विकेट से मात दी। आपको बता दें कि, जूनियर टीम इंडिया (Under 19 Team) ने रिकॉर्ड 8वीं बार अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा किया है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की और फाइनल में श्रीलंका को हराया। बता दें कि, फाइनल मुकाबले की पहली पारी में बारिश ने खलल डाला और मैच को 50 ओवरों से घटाकर 38 ओवरों तक सीमित करना पड़ा।
हालांकि बारिश आने तक श्रीलंकाई पारी के 32 ओवर पूर हो चुके थे और ब्रेक के बाद उन्हें सिर्फ 6 ओवर खेलने के लिए मिले। भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज पूरी तरह से विफल रहे और 38 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 106 रन बना पाए। 32वें ओवर तक श्रीलंका ने 7 विकेट गंवा दिए थे। भारतीय टीम के लिए स्पिनर विकी ओस्टवाल और कौशल तांबे ने कुल 5 विकेट लिए। इसके बाद डकवर्थ लूईस नियम के मुताबिक भारतीय टीम को 38 ओवरों में 102 रनों का लक्ष्य मिला।
आपको बता दें कि, साल 1989 से लेकर अब तक 9 बार अंडर-19 एशिया कप खेला गया है, जिसमें से 8 बार भारत ने खिताब अपने नाम किया है।