Stuntman Raju की मौत कैमरे में कैद, आर्या की फिल्म ‘वेट्टवम’ के सेट पर दर्दनाक हादसा

Author Picture
By Alok KumarPublished On: July 14, 2025
आर्या की फिल्म 'वेट्टवम' के सेट पर दर्दनाक हादसा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से इस वक्त एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। सुपरस्टार आर्या की अपकमिंग फिल्म ‘वेट्टवम’ (Vettaiyan/Vettuvam) के सेट पर हुए एक भयानक एक्सीडेंट में सीनियर स्टंटमैन एसएम राजू (SM Raju) की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है।

फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा

यह हादसा रविवार सुबह तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में हुआ, जब आर्या और निर्देशक पा. रंजीत की फिल्म ‘वेट्टवम’ का एक हाई-ऑक्टेन स्टंट सीन शूट किया जा रहा था। इस सीन में ब्लैक कलर की एक कार को हवा में उछलते हुए दिखाया जाना था। कार के साथ ही स्टंटमैन राजू परफॉर्म कर रहे थे।

लेकिन शूटिंग के दौरान कार नियंत्रण से बाहर हो गई और पलट गई, जिससे राजू को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

कैमरे में कैद हुई लाइव मौत

इस खौफनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कार को स्टंट करते हुए हवा में उड़ते और फिर ज़मीन पर गिरते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह सीन एक्शन-थ्रिलर के लिहाज से बेहद जरूरी था, और इसके लिए पूरी तैयारी की गई थी, फिर भी यह हादसा हो गया।

एक्टर विशाल ने जताया दुख

फिल्म ‘वेट्टवम’ के निर्माता और अभिनेता विशाल (Vishal) ने इस हादसे को लेकर अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा: “यह बताते हुए दिल बहुत दुखी है कि वेट्टवम की शूटिंग के दौरान एक कार पलटने के हादसे में हमारे स्टंटमैन राजू का निधन हो गया। मैं उन्हें सालों से जानता था। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में खतरनाक स्टंट किए हैं। वह एक बेहद बहादुर और मेहनती इंसान थे। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति मिले।”

स्टंटमैन की ज़िंदगी में खतरे हमेशा बने रहते हैं

यह हादसा एक बार फिर से दर्शाता है कि स्टंटमैन फिल्म इंडस्ट्री के वो सच्चे हीरो होते हैं जो पर्दे के पीछे से जान जोखिम में डालकर सीन को रियल बनाते हैं। एसएम राजू की मौत इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है।