सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2 इन दिनों चर्चा में है। टीजर और गाने के बाद दर्शकों को अब ट्रेलर का इंतजार है। इसी बीच 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। खासतौर पर उस फिल्म में नजर आई कंजी आंखों वाली अभिनेत्री को लेकर दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ गई है, जिनकी मासूम सी मौजूदगी ने कम स्क्रीन टाइम में भी गहरी छाप छोड़ी थी।
जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी बॉर्डर में यह भूमिका निभाई थी शर्बानी मुखर्जी ने। यह उनकी डेब्यू फिल्म थी, जिसमें उनकी जोड़ी सुनील शेट्टी के साथ दिखाई गई थी। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद शर्बानी को लेकर काफी चर्चा हुई और माना गया कि वे लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिकेंगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
बॉर्डर के बाद शर्बानी मुखर्जी को कई फिल्मों के ऑफर मिले। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ साउथ और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। मिट्टी, अंश द डेडली पार्ट, आंच, कैसी कहूं के प्यार है, धरती कहे पुकार के और मोहनदास जैसी फिल्मों में उनकी मौजूदगी रही, लेकिन वे किसी बड़ी सोलो हिट के जरिए अपनी पहचान मजबूत नहीं कर सकीं। वर्ष 2010 के बाद वे फिल्मों से पूरी तरह दूर हो गईं।
शर्बानी मुखर्जी का ताल्लुक बेहद चर्चित मुखर्जी-समर्थ फिल्मी परिवार से है। वे रोनो मुखर्जी की बेटी हैं और काजोल, रानी मुखर्जी, तनीषा मुखर्जी व निर्देशक अयान मुखर्जी की कजिन हैं। उनके चाचा देब मुखर्जी, जॉय मुखर्जी और शोमू मुखर्जी जैसे दिग्गज रहे हैं। भले ही शर्बानी अब लाइमलाइट से दूर गुमनाम जीवन जी रही हों, लेकिन वे हर साल बंगाल की दुर्गा पूजा में जरूर नजर आती हैं, जहां फैन्स आज भी उन्हें पहचान लेते हैं।










