Ind vs Eng 3rd Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस हाई-वोल्टेज मैच का रोमांच अंतिम दिन तक बना हुआ है। इसी दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ मैदान में मैच का आनंद लेते नजर आए।

लॉर्ड्स में स्पॉट हुए अक्षय-ट्विंकल
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी लॉर्ड्स स्टेडियम में भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाते दिखी। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में अक्षय कुमार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और स्टार कमेंटेटर रवि शास्त्री के साथ बातचीत करते हुए देखा गया।
अक्षय ने सनग्लासेज और बीयर्ड लुक में स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की, जबकि ट्विंकल बेहद एलीगेंट लुक में दिखीं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
क्रिकेट के बड़े फैन हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार का क्रिकेट के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है। वे कई बार टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में नजर आए हैं। उनकी फिल्म ‘पटियाला हाउस’ में उन्होंने इंग्लिश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को खासा पसंद आया था।
अक्षय की अपकमिंग फिल्में
2025 में अक्षय कुमार की फिल्मों ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। ‘स्काई फोर्स’, ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘हाउसफुल 5’ इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। अब अक्षय ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आने वाले हैं, जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी।