बिल्ली बनी जिम ट्रेनर! आदमी से कराए Push-Ups, वीडियो देख लोग बोले- अब तो पेट घटाना आसान होगा!

Author Picture
By Shivam KumarPublished On: July 14, 2025

सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो रोज़ाना वायरल होते हैं। इनमें से कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि लोगों की हंसी रुक नहीं पाती, जबकि कुछ वीडियो दिल छू जाते हैं। बिल्लियों से जुड़े वीडियो खासतौर पर लोगों को काफी आकर्षित करते हैं, क्योंकि इनके हावभाव और हरकतें कई बार इंसानों से भी ज्यादा चौंकाने वाली होती हैं। इन दिनों एक बिल्ली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शख्स को वर्कआउट कराते हुए नजर आ रही है।

पुश-अप कराते नजर आई बिल्ली

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ज़मीन पर पुश-अप कर रहा होता है, तभी एक बिल्ली पास आती है और उसके सिर को अपने पंजों से नीचे-ऊपर करती है, जैसे वह उसे सही ढंग से पुश-अप करने में मदद कर रही हो। इस दृश्य को देखकर किसी की भी हंसी छूट सकती है। बिल्ली का अंदाज़ किसी फिटनेस कोच जैसा लग रहा है जो अपने क्लाइंट को पुश-अप्स में परफेक्ट फॉर्म सिखा रहा हो।

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर ‘@bootenngibbiden’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3.5 मिलियन (35 लाख) से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं, 57.8 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 19 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

यूजर्स बोले– ऐसी ट्रेनर हो तो रोज जिम जाएंगे

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कोई इसे अब तक की सबसे मजेदार क्लिप बता रहा है, तो किसी ने लिखा– “अगर ऐसी ट्रेनर मेरी जिम में हो तो मैं एक भी सेशन मिस नहीं करूंगा।” एक और यूज़र ने लिखा– “बिल्ली भी अब हेल्थ अवेयरनेस फैला रही है, इंसानों को इससे सीखना चाहिए।” इस वीडियो ने साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर कंटेंट कितना भी सिंपल क्यों न हो, अगर उसमें थोड़ी सी मस्ती और हैरत हो तो वो वायरल जरूर होता है।