अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का निशाना, सपा को बताया मदरसावादी पार्टी

Author Picture
By Saurabh SharmaPublished On: July 14, 2025

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने हिंदुओं की आस्था को व्यापार बताया है। मौर्य ने कहा कि सपा नेता सिर्फ मस्जिद, मदरसा और मुस्लिम समाज को अपना वोटबैंक समझते हैं।


सपा को दी ‘नाम बदलने’ की सलाह

केशव मौर्य ने कटाक्ष करते हुए सुझाव दिया कि समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर ‘मदरसावादी पार्टी’ रख देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो नेता आस्था का मजाक उड़ाते हैं, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए। मौर्य का बयान उस समय आया है जब यूपी में सपा और भाजपा के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है।

बयानबाजी ने बढ़ाया राजनीतिक तापमान

यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में अखिलेश यादव ने एक सभा के दौरान धार्मिक आस्था और मंदिरों को लेकर टिप्पणी की थी। भाजपा नेताओं ने इस पर नाराजगी जताते हुए इसे हिंदू भावनाओं का अपमान बताया था। मौर्य के जवाबी बयान से साफ है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गरमाएगा।