पहले के समय में लोगों के मनोरंजन के लिए गांवों में स्वांग रचा जाता था. यही स्वांग आगे चलकर स्थानीय नाटकों, थिएटर और फिल्मों का हिस्सा बना. आज के समय में, जब मनोरंजन के कई साधन मौजूद हैं, सोशल मीडिया ने लोगों को खुद कलाकार बनने का मौका दिया है. यहां लोग खुद के बनाए वीडियो से लोगों को हंसाते, रुलाते और सोचने पर मजबूर करते हैं. एक ऐसा ही फनी वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें नागिन और सपेरा के रूप में दो लोगों ने कमाल का डांस किया है.

नागिन और सपेरे की अनोखी प्रस्तुति
भारत में नाग-नागिन को लेकर कई मान्यताएं और कहानियां हैं. इन्हें देवी-देवताओं से जोड़ा जाता है और कई फिल्मों में भी इन्हें केंद्र बनाकर कहानियां गढ़ी गई हैं. वायरल वीडियो में इन्हीं कहानियों को मजेदार अंदाज में पेश किया गया है. एक शख्स सपेरे की वेशभूषा में एक नीले ड्रम के सामने खड़ा होता है. वह पहले ड्रम पर थाली फेंकता है, फिर सफेद पाउडर, और फिर एक भौंपू से बीन बजाने की एक्टिंग करता है. जैसे ही बीन की आवाज आती है, ड्रम से एक और शख्स नागिन की वेशभूषा में बाहर आता है.
ड्रम से निकली ‘टंकी वाली नागिन’
नागिन के कपड़े पहनकर निकला शख्स ड्रम में छिपा होता है. उसने एक बड़े कागज़ से नागिन की आकृति बनाई होती है, जिससे उसका चेहरा बाहर दिख रहा होता है. नागिन बीन की धुन पर नाचती है और उसके साथ सपेरा भी अभिनय करता है. यह पूरा दृश्य हंसी से भरपूर और रोचक है. बैकग्राउंड म्यूजिक में ‘नगीना’ फिल्म का फेमस गाना चल रहा होता है, जो माहौल को और मनोरंजक बना देता है.
लाखों बार देखा गया वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dialog_superstar_28 नाम के यूज़र ने पोस्ट किया है. इसे अब तक 1.18 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1500 से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया है. वीडियो का कैप्शन है – “टंकी वाली नागिन”. कमेंट्स में यूज़र्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा, “ऐसा नाग तो पूरे नागलोक में नहीं होगा”, तो दूसरे ने कहा, “अब रुक जा नाग, मणि लेकर ही जाएगा क्या?” एक और ने लिखा, “मेरे को लग रहा है ये इच्छाधारी नागिन है.”