कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार, 15 जुलाई को लखनऊ दौरे पर आ सकते हैं। उनके इस दौरे को कई कारणों से अहम माना जा रहा है – एक तरफ कोर्ट में उनके खिलाफ सुनवाई होनी है, तो दूसरी ओर वह अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के परिवार से भी मुलाकात कर सकते हैं।
सेना पर टिप्पणी को लेकर कोर्ट में सुनवाई

राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय सेना पर की गई कथित विवादित टिप्पणी को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है। बीते कुछ मौकों पर वह अदालत में पेश नहीं हुए, जिस वजह से उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी करने की मांग की गई थी। अब इस मामले में 15 जुलाई को सुनवाई है, और माना जा रहा है कि राहुल गांधी इस बार कोर्ट में हाजिर हो सकते हैं।
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से हो सकती है मुलाकात
अगर राहुल गांधी लखनऊ आते हैं, तो वह भारतीय वायुसेना के अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लौट रहे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के घर भी जा सकते हैं। रायबरेली सांसद होने के नाते यह दौरा राजनीतिक और सामाजिक, दोनों नजरिए से अहम माना जा रहा है। शुभांशु शुक्ला 18 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद अब धरती पर लौटने की तैयारी में हैं। भारतीय समयानुसार सोमवार दोपहर 2 बजे वह ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार होंगे और दो घंटे बाद वापसी की यात्रा शुरू करेंगे।
कांग्रेस की यूपी इकाई भी हुई सक्रिय
राहुल गांधी के संभावित लखनऊ दौरे को लेकर कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई भी सतर्क हो गई है। सोमवार, 14 जुलाई को पार्टी की एक अहम बैठक बुलाई गई जिसमें दौरे की रणनीति, मीडिया मैनेजमेंट और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई।