इंदौर 15 नवम्बर, 2021
कलेक्टर श्री मनीष सिंह (Manish Singh) ने इंदौर जिले के विभिन्न कॉलोनियों के पीड़ित प्लॉट धारकों (plot holders) की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है। निर्देशों के परिपालन में विगत दिनों विभिन्न कॉलोनियों के प्लाट धारकों की समस्याओं को सुना गया था। इसके लिये निर्धारित तिथियो की सुनवाई में जो प्लाटधारक उपस्थित नहीं हो पाये है, उनकी सुनवाई के लिये पुन: अवसर दिया जा रहा है।
ALSO READ: Indore News: महा-सम्मेलन से लौटे प्रतिभागी, कराया गया भोजन
कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा सभी एसडीएम को दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु 16 एवं 17 नवम्बर को पुन: सुनवाई रखी गई है। ग्राम केलोदहाला स्थित फिनिक्स देवकॉन सोसायटी के पीड़ितों की सुनवाई एसडीएम श्री अंशुल खरे (मोबाइल नं 91316 45130) द्वारा की जाएगी। इसी तरह ग्राम भांग्या स्थित कालिंदी गोल्ड सिटी के पीड़ितों की शिकायतें एसडीएम श्री पराग जैन (मोबाइल नं 79998 30436 ) द्वारा सुनी जाएंगी एवं ग्राम नायता मुंडला स्थित सैटेलाइट हिल कॉलोनी के पीड़ितों की शिकायत एसडीएम श्रीमती विशाखा देशमुख (मोबाइल नं 79878 08872) द्वारा सुनी जाएंगी। उक्त कॉलोनियों के सभी पीड़ित व्यक्ति संबंधित एसडीएम से संपर्क कर अपनी शिकायत का आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।