लखनऊ में तैयार ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच को मिली हरी झंडी, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 18, 2025

लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई से तैयार ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच को शनिवार को हरी झंडी दिखाई गई। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व और खुशी का पल है, विशेष रूप से इसलिए कि यह मिसाइल स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ के संकल्प को पूरा करने और रक्षा मंत्री की मौजूदगी में इस पहले बैच को हरी झंडी दिखाने का यह अवसर मिला। ब्रह्मोस मिसाइल भारत की रक्षा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।


जमीन मुफ्त देने का फैसला

इसका मतलब यह है कि ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों के माध्यम से भारत न केवल अपनी रक्षा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है, बल्कि विश्वभर के मित्र देशों की सुरक्षा में भी योगदान दे सकता है। जहां भी रक्षा परियोजनाओं के लिए जमीन की आवश्यकता होगी, वहां उत्तर प्रदेश उदारतापूर्वक सहयोग करेगा। यही धरती माता की इच्छा है कि जमीन का सही उपयोग हो। मैंने डीआरडीओ से कहा है कि उन्हें जितनी भी जमीन चाहिए, यूपी में उपलब्ध कराई जाएगी। हमारी राज्य सरकार ने इसे मुफ्त प्रदान करने का निर्णय लिया है। अब आप देख सकते हैं कि यूपी की भूमि एक महत्वपूर्ण संसाधन और सोने की तरह मूल्यवान बन रही है।

आज का दिन यूपी की जनता के लिए ख़ास-राजनाथ सिंह

कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज का दिन उत्तर प्रदेश की जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। लखनऊ डिफेंस सेक्टर देश की सुरक्षा में एक अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि पांच महीने पहले उन्होंने ब्रह्मोस यूनिट का उद्घाटन किया था और आज उसकी पहली खेप रवाना कर दी गई है, जो सामान्य उपलब्धि नहीं है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि सफलता अब हमारी आदत बन गई है और दुनिया ने भारत की ताकत को मान्यता दी है। देशवासियों को भरोसा है कि भारत अब पहले से अधिक मजबूत हो चुका है।