योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले, एकता की दुश्मन है अन्य दलें

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 18, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के तहत राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन आज भी अंग्रेजों की “फूट डालो और राज करो” की नीति पर चल रहे हैं।

एकजुट भारत, सरदार पटेल की देन


अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक एकजुट भारत का स्वरूप सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान का परिणाम है। इसी सम्मान और कृतज्ञता के भाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों से हर वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जब विपक्ष समाज में विभाजन की राजनीति कर रहा है, तब भारतीय जनता पार्टी का कर्तव्य है कि एकता और अखंडता का संदेश हर गांव और विधानसभा तक पहुँचाया जाए।

विपक्ष पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज़ादी के समय अंग्रेजों ने भारत को विभाजित करने की गहरी साजिश रची थी, ताकि देश कभी एकजुट न हो सके। उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे आज भी समाज में जाति, पंथ और धर्म के नाम पर विभाजन पैदा करने की राजनीति कर रहे हैं, जिससे देश की एकता और अखंडता को कमजोर किया जा सके। सीएम योगी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी अद्भुत दूरदृष्टि और दृढ़ संकल्प से 563 रियासतों का भारत गणराज्य में विलय कर राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाया।