Indore News: महा-सम्मेलन से लौटे प्रतिभागी, कराया गया भोजन

Akanksha
Published on:

इंदौर 15 नवम्बर, 2021
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आज भोपाल (Bhopal) भगवान बिरसा मुण्डा गौरव दिवस (Birsa munda gaurav divas) के अवसर पर आयोजित महा-सम्मेलन (mahasammelan) के साक्षी बनने के बाद इंदौर संभाग के खरगोन जिले के प्रतिभागी इंदौर में वापस आ गये है। इंदौर (Indore) में इनके ठहरने और भोजन-पानी की व्यवस्था भी की गई। उनके आते ही स्वादिष्ट तथा ताजा भोजन उपलब्ध कराया गया। जिले में 13 स्थानों पर इनकी ठहरने की पूर्ववत व्यवस्था की गई है। इन्हें वापस उन्हीं जगह ठहराया जा रहा है, जहां कल ठहरे थे। इंदौर में खरगोन जिले के लगभग 8 हजार यात्रियों के लिये व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर मनीष सिंह सभी व्यवस्थाओं की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। सभी अपर कलेक्टर लगातार भ्रमण पर हैं और मौकों पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़े – पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिवस से पहले आयोजित किया गया व्रहद आयोजन