भोपाल के 30 इलाकों में कल पसरेगा घना अंधेरा, बैरसिया रोड, करोंद-नयापुरा समेत अन्य क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: June 30, 2025

भोपाल के लगभग 30 क्षेत्रों में मंगलवार को 1 से 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती बिजली कंपनी द्वारा रखरखाव कार्य के चलते की जाएगी, जिससे विद्युत सप्लाई पर असर पड़ेगा।

बिजली प्रभावित इलाकों में बैरसिया रोड, करोंद, नयापुरा, पुलिस हाउसिंग सोसायटी, बर्रई और शबरी नगर जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने जरूरी कार्य पहले से निपटा लें, ताकि बिजली बंद होने की स्थिति में असुविधा से बचा जा सके।

इन इलाकों में रहेगा अंधेरा

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विट्ठन मार्केट, ई-5 और अपेक्स बैंक कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत सेवा रहेगी बंद।
  • जनता कॉलोनी, पीसी नगर, इंद्रा नगर व शबरी नगर सहित आस-पास के इलाकों में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक नहीं मिलेगी बिजली।
  • सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आकृति इको सिटी और सहारा स्टेट कॉलोनी में बिजली नहीं रहेगी।
  • सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखरखाव कार्य के चलते देवकी नगर, करोंद, पंचवटी फेस-1 एवं 2, बैरसिया रोड, कृषि अनुसंधान कॉलोनी, संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, नयापुरा, नेवरी, कम्फर्ट हाइट्स, बृज कॉलोनी, माया इन्क्लेव, करोंद चौराहा, नवीबाग, बर्रई, कस्तूरी विहार, बागली, पॉम विष्टा कॉलोनी, कस्तूरी वाटिका, मेकर रिगारिया कॉलोनी, रापड़िया और आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।