पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिवस से पहले आयोजित किया गया व्रहद आयोजन

Ayushi
Published on:

छिंदवाड़ा: एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पहले उनके ग्रहक्षेत्र छिंदवाड़ा में उनका सम्मान संस्था किर्तिश फ़ाउंडेशन और वर्ल्ड बुक ओफ़ रेकार्ड, स्विट्जेरलेंड द्वारा व्रहद आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि वर्ल्ड बुक ओफ़ रिकार्ड्स के एशिया पेसिफ़िक हेड व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार NCF सदस्य डॉ. भरत शर्मा द्वारा छिंदवाड़ा से सांसद उनके पुत्र नकुलनाथ, KKF की संस्थापक पश्चिम अफ़्रीका से आई कीर्ति सुधांशु की मौजूदगी में कमलनाथ (Kamal Nath) को उनके सामाजिक व राष्ट्रीय योगदान के लिए वर्ल्ड बुक ओफ़ रिकोर्ड् के सम्मान से नवाज़ा गया।

इस दौरान कमलनाथ ने कहा की यह सम्मान मेरा नहीं पर पूरे मध्यप्रदेश की जनता का है जिसने मुझपर विश्वास किया और मुझे प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का और उनकी सेवा का मौक़ा दिया। वही नकुलनाथ ने उक्त मौक़े पर हर्ष व्यक्त करते KKF की कीर्ति सुधांशु और हुए वर्ल्ड बुक ओफ़ रिकोर्ड् को उनके पिता को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया और “मैं भी कमलनाथ” होने का नारा दिया।

ये भी पढ़े – अचानक Indore पहुंचे मास्टर ब्लास्टर Sachin, उमड़ी फैंस की भीड़

वर्ल्ड बुक ओफ़ रिकार्ड्स के एशिया पेसिफ़िक हेड व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार NCF सदस्य डॉ. भरत शर्मा ने उक्त मौक़े पर कमलनाथ जी को जन्मदिवस पर संस्था अध्यक्ष संतोष शुक्ला, स्विट्जेरलेंड से विली जेजलेर, लंदन से दिवाकर सुकुल, वीरेन्द्र शर्मा, विक्रम त्रिवेदी और टीम WBR द्वारा शुभकामना देते हुए संबोधित किया और कहा की यह सम्मान समाज को उसके विलक्षण कार्य और अतुलनीय प्रकल्प को प्रोत्साहित कर समाज को प्रेरित करने का काम कर रही है।

ये मीडिया चैनल्स रहे शामिल –

टाईम्स नॉउ चैनल की सीनियर एंकर ज्योत्सना बेदी, न्यूज़ 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के न्यूज़ एडिटर अभिलाष मिश्रा, न्यूज़ 18 नेटवर्क की सीनियर प्रोड्यूसर और छिंदवाड़ा मे जन्मी सपना गिरी, छिंदवाड़ा के गणमान्य नागरिक और कॉग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।