राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट फिर से उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बनने वाले हैं। सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए सिर्फ महेन्द्र भट्ट ने ही नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में तय माना जा रहा है कि महेंद्र भट्ट निर्विरोध दोबारा उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बन जाएंगे। महेंद्र भट्ट के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के समय उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। मंगलवार यानि 1 जुलाई को बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी।
नामांकन करने के बाद महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा की गौरवशाली संगठनात्मक परंपरा और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए आज देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में उन्होंने उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु विधिवत रूप से अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है। महेंद्र भट्ट के नामांकन के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। इसके साथ ही बीजेपी के नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से सांसद अजय भट्ट भी नामांकन पत्र दाखिल करते समय दिखाई दिए। इसके साथ ही हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से पार्टी के सांसद अजय टम्टा भी उपस्थित रहे।
