IPL LIVE : रोमांचक मुकाबले में KKR पर दिल्ली भारी, काम न आई मॉर्गन-त्रिपाठी की तूफ़ानी पारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 3, 2020

IPL के 13वें सीजन के 16वें मुकाबले में दिल्ली द्वारा दिए गए 229 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 210 रन बनाए. इस तरह 18 रनों से दिल्ली ने इस मैच को अपने नाम कर लिया. अंतिम ओवरों में टीम के लिए राहुल त्रिपाठी और मॉर्गन ने किला लड़ाए रखा. हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मॉर्गन ने ताबड़तोड़ खेलते हुए 18 गेंदों में 5 छक्के के साथ 44 रन बनाए. जबकि राहुल त्रिपाठी ने 225 के स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए. वहीं नीतीश राणा ने 35 गेंदों में 58 और सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने 22 गेंदों में 28 रन बनाए. दिल्ली के लिए सबसे अधिक 3 विकेट एनरिक ने लिए. वहीं हर्शल पटेल 2 अमित मिश्रा, रबाडा और स्टोइनिस को एक-एक विकेट मिला.

इससे पहले दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ बैटिंग का नज़ारा पेश किया. दिल्ली ने 20 ओवरों में 228 रन बना डालें. कप्तान श्रेयस अय्यर, युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कोलकाता की गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया. कप्तान अय्यर ने 231 के स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों में नाबाद रहते हुए 88 रन जड़ें. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 7 चौके निकलें. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी ने भी दमदार खेल दिखाया और उन्होंने 41 गेंदों में 66 रन जड़ें. इस दौरान पृथ्वी के बल्ले से 66 रन निकले. वहीं अंतिम ओवरों में ऋषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 223 के स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों में 38 रन बनाए. कोलकाता के लिए इस दौरान आंद्रे रसेल ने दो और वरुण-नगरकोटी ने एक-एक विकेट हासिल किया.