IPL 2020 : सट्टेबाजी रोकने के लिए BCCI ने बनाया प्लान, इस कंपनी की होंगी मैचों पर नज़र

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 16, 2020

नई दिल्ली : आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2020 लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी सख्त रूख़ अपना रहा है. आईपीएल में सट्टेबाजी को रोकने के लिए बीसीसीआई ने ब्रिटेन स्थित कंपनी स्पोर्टरडार से हाथ मिलाया है. यह कंपनी अपनी धोखाधड़ी जांच प्रणाली (एफडीएस) के रूप में कार्य करेंगी.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल में हर साल हजारों करोड़ रु का सट्टा लगता है. कई बार आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का मामला भी गर्माता रहा है. ऐसे में अब सट्टेबाजी को रोकने के लिए बीसीसीआई ने एक्शन लिया है. कोरोना महामारी के चलते इस बार IPL का आयोजन दुबई में हो रहा है. एस महामारी के कारण ही खिलाड़ियों को खाली स्टेडियम में मैच खेलने होंगे.

स्पोर्टरडार की ताकत…

आईपीएल के एक सूत्र द्वारा समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया गया कि, साल 2020 के आईपीएल के लिए बीसीसीआई और स्पोर्टरडार के मध्य करार हुआ है. एसीयू के साथ मिलकर कंपनी कार्य करेंगी. यह जानकारी भी मिली है कि बीते दिनों स्पोर्टरडार द्वारा गोवा फुटबाल लीग के आधा दर्जन मैचों को संदेह के घेरे में रखा गया था. वहीं कंपनी फीफा, यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल की संस्था) और विश्व भर की अन्य कई संस्थाओं के साथ काम कर चुकी है.