Pancard Update : पैन कार्ड में गलत जानकारी हो गई है दर्ज, इस तरह फटाफट करें अपडेट

pallavi_sharma
Updated on:

बैंक में खाता खुलवाना हो या इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना हो हर जगह पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती ही है. इसे एप्लीकेशन का प्रोसेस बहुत आसान होता है. आप ऑनलाइन कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके पैन कार्ड के लिए इनकम टैक्स की वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन, कई बार आधार कार्ड बनवाते वक्त कुछ जानकारियां जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि जानकारी गलत दर्ज हो जाती है. ऐसे में आपको अपने जरूरी काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

जाने कुछ खास टिप्स

कई बार पैन और आधार में अलग-अलग जानकारी होने के कारण आईटीआर दाखिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. आपको किसी सरकारी योजना का लाभ उठाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको कुछ आसान स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए आप पैन कार्ड में नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि जैसी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं कई बार लड़कियां शादी के बाद अपना सरनेम चेंज कर लेती है. ऐसे में उन्हें अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड आदि सभी डॉक्यूमेंट्स में भी बदलाव करना पड़ता है. अगर आपका नाम पैन कार्ड में गलत प्रिंट हो गया है तब भी आप इसमें बदलाव कर सकते हैं. अगर शादी के बाद नाम को अपडेट करना है तो इसके लिए आपको मैरिज सर्टिफिकेट जमा करना होगा. वहीं पैन कार्ड में नाम की गलती के ठीक करने के लिए आप आधार कार्ड य पासपोर्ट आदि जैसे डॉक्यूमेंट्स को प्रमाण के रूप में जमा कर सकते हैं.

Also Read – MPPSC : आयुर्वेद होम्योपैथी यूनानी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी, 576 पदों पर होनी है भर्ती

ऐसे करे जानकारी अपडेट

सबसे पैन कार्ड में जानकारी अपडेट करने के लिए आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर क्लिक करें.
यहां आपको Changes or Correction इन पैन कार्ड या Reprint of PAN Card के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपसे मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि की कॉपी अपलोड कर दें. आगे आपको अपडेट करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड,  आदि किसी भी तरीके से ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. आपको इस Transaction का नंबर नोट करके रखना होगा. इसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसे फिल करना होगा. इसे Submit कर दें.इसके बाद आपके पैन की जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.