जल्द ही आएगी नई टेक्नोलॉजी, स्मार्टफोन के कैमरे से कर सकेंगे Covid टेस्ट

Share on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड -19 (covid-19 pandemic) ने अर्थव्यवस्था से लेकर हेल्थ सर्विस तक सब ठप्प कर दिया। कोरोना इन्फेक्शन के लिए हर दिन हजारों लोगों का टेस्ट करते हैं। अब, रिसर्चर कोविड -19 (Covid-19) के लिए एक नई टेस्ट टेक्नोलॉजी डेवलप कर रहे हैं जो हर किसी के लिए, यहां तक ​​​​कि कम आय वाले ग्रुप्स में भी अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके कोविड -19 इन्फेक्शन के लिए टेस्ट को मुमकिन बनाएगी। इस टेक्नोलॉजी के जरिए हम स्मार्ट फोन से पता कर पाएंगे कि हम कोविड पॉजिटिव है या नहीं।

साथ ही CNET ने बताया नई टेस्ट टेक्नोलॉजी को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सांता बारबरा के रिसर्चर्स द्वारा डेवलप किया गया है और इसे शुरू में $ 100 से कम के डिवाइस की जरूरत है। एक बार सभी डिवाइस लग जाने के बाद, हर एक टेस्ट की कॉस्ट केवल $7 (लगभग 525 रुपए) होती है।

ALSO READ: इन स्टूडेंट्स को मिलेगी MPPSC Mains के लिए Free Training, ऐसे हो सकते हैं शामिल

बता दें कि, टेस्ट किट को इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को नॉर्मल डिवाइस जैसे हॉट प्लेट, रिएक्टिव सॉल्यूशन और उनके स्मार्टफोन की जरूरत होती है। उन्हें अपने स्मार्टफोन पर बैक्टिकाउंट नामक रिसर्चर्स द्वारा एक फ्री ऐप डाउनलोड करने की भी जरूरत है। यह ऐप फोन के कैमरे से कैप्चर किए गए डेटा की एनालिसिस करेगा और यूजर को नोटिफाई करेगा कि उनकी रिपोर्ट कोविड -19 के लिए पॉजिटिव या निगेटिव पाई गई है।

वहीं जामा नेटवर्क ओपन पर पब्लिश पेपर के अनुसार, यूजर्स को अपनी लार (saliva) को गरम प्लेट पर रखी एक टेस्ट किट में रखना होगा। इसके बाद यूजर्स को रिएक्टिव सॉल्यूशन डालना होगा जिसके बाद लिक्विड का रंग बदल जाएगा। ऐप, लार में वायरल लोड की मात्रा का अनुमान इस आधार पर लगाएगा कि तरल का रंग कितनी जल्दी बदलता है। स्मार्ट-लैंप (लूप-मेडियेटेड इजोटेर्मल एम्प्लीफिकेशन) नामक टेक्नोलॉजी के बारे में दिलचस्प बात यह है कि यह कोविड -19 संक्रमण के सभी टाइप्स का पता लगा सकती है, जिनमें अल्फा, बी.1.1.7 (यूके वेरिएंट); गामा, पी.1 (ब्राजील वेरिएंट); डेल्टा, बी.1.617.2 (भारत वेरिएंट); एप्सिलॉन, बी.1.429 (CAL20C) और Iota, B.1.526 (न्यूयॉर्क वेरिएंट) शामिल हैं।

ALSO READ: Ranu Mandal ने अपने अंदाज में गाया ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग, Video Viral

हालांकि अभी तक ये टेस्ट बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के लिए तैयार नहीं है क्योंकि रिसर्चर्स ने केवल 50 रोगियों के साथ टेक्नोलॉजी का टेस्ट किया है जिसमें 20 सिम्प्टोमैटिक और 30 असिम्प्टोमैटिक मरीज शामिल हैं। इसे सैमसंग गैलेक्सी एस 9 स्मार्टफोन के लिए कैलिब्रेट किया गया है।