मुंबई : एक्टर और फिल्म समीक्षक KRK गिरफ्तार, ट्वीट में बिगड़े बोल बने वजह

Shivani Rathore
Published on:

अभिनेता (Actor) और मुम्बइया फिल्मों के स्वघोषित समीक्षक कमाल राशिद खान उर्फ़ KRK को मुंबई पुलिस के द्वारा मलाड से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल मलाड थाने में कमाल खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर एक्शन लेते हुए मलाड पुलिस के द्वारा उनकी गिरफ्तारी की गई। गौरतलब है कि कमाल राशिद खान अपने बयानों और हरकतों की वजह से अक्सर विवादों और सुर्ख़ियों में रहते हैं।

Also Read-Share Market : इस गुमनाम कम्पनी ने दिया लाख के निवेश पर करोड़ों का रिटर्न, लड़खड़ाते दौर में भी खड़ी है मजबूती के साथ

ट्वीट में बिगड़े बोल बने वजह

जानकारी के अनुसार कमाल खान के ऊपर वर्ष 2020 में एक विवादित ट्वीट करने की शिकायत मलाड थाने में की गई थी। बताया जाता है कि कमाल खान के द्वारा उस ट्वीट में धर्म विशेष को लेकर कोई विवादास्पद बात कही थी, जिस पर आपत्ति होने के बाद उनके खिलाफ मलाड थाने में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई ।

Also Read-मौसम विभाग : इंदौर में आज दिन में खुला रहेगा आसमान, शाम को फिर लग सकती है झड़ी

बिग बॉस का भी यह चुके हैं हिस्सा

गौरतलब है कि कमाल राशिद खान देश के बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं। बिग बॉस के घर में रहते हुए भी उन्होंने अपने विवादित व्यवहार की वजह से खूब सुर्खियां बंटोरी थी। इस दौरान फैशन डिजायनर रोहित वर्मा से विवाद के चलते बोतल फेंक कर हमला भी कमाल खान ने किया था।