मौसम विभाग : इंदौर में आज दिन में खुला रहेगा आसमान, शाम को फिर लग सकती है झड़ी

Share on:

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार आज इंदौर शहर का मौसम खुशनुमा रहने वाला है। बीते दिनों देश और प्रदेश में हुई जबरजस्त बारिश में इंदौर भी पीछे नहीं रहा और यहां भी लगभग सभी इलाकों में अच्छी खासी बारिश हुई। बीते एक दो दिनों से शहर का मौसम कुछ कुछ खुला हुआ सा है, इसकी साथ ही काफी दिनों से हो रही लगातार बारिश भी पिछले दो दिनों से कुछ थमी थमी सी है।

Also Read-भाद्रपद शुक्ल हरतालिका तीज : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

आज दिन में आसमान रहेगा खुला, शाम को हो सकती है झमाझम

मौसम विभाग के अनुसार इंदौर में आज दिन भर आसमान साफ और खुला रहेगा। कुछ एक इलाकों में हल्की बूंदा बांदी दिन में दर्ज की जा सकती है, परन्तु तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग के द्वारा नहीं जताई गई है। जबकि मौसम विभाग के अनुसार इंदौर संभाग में आज शाम को तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Also Read-Hartalika Teej 2022 Vrat Niyam: हरतालिका तीजव्रत कर रहे है तो जान ले यह नियम

दिख रहा है सूरज भी

इंदौर शहर में बीते दो दिनों से सूर्य नारायण भगवान के भी दर्शन हो रहे हैं। इससे पहले लगातार बारिश और आसमान में बादलों का जमावड़ा होने के कारण सूर्य देवता आँखों से ओझल रहे, परन्तु बादलों के छटते ही सूरज भगवान ने अपने दर्शन शहर की जनता को दिए, जिससे शहर का वातावरण गुलाबी और खुशनुमा हो गया।