दुर्ग जिले में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अब सख्त रुख अपनाया गया है। जिला यातायात पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले 237 चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनमें नशे में वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट, तीन सवारी, तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक शामिल हैं।
वसूला भारी-भरकम जुर्माना

इस विशेष चेकिंग अभियान में पहले ही दिन कई वाहन चालकों को भारी-भरकम जुर्माने का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न चौराहों और मुख्य मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर जांच की।
अभियान की प्रमुख बातें
कुल 237 चालकों के खिलाफ कार्रवाई
8 वाहन किए गए जब्त
36 दोपहिया वाहन तीन सवारी में पकड़े गए
56 लोग बिना हेलमेट वाहन चलाते मिले
25 चालकों ने लापरवाही और तेज रफ्तार से चलाई गाड़ी
2 वाहनों में काली फिल्म पाई गई
8 चालक नशे में वाहन चलाते पकड़े गए
इन स्थानों पर हुई चेकिंग
एएसपी ऋचा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्ग के बस स्टैंड, जेल चौक, जुनवानी चौक, गुरुद्वारा चौक, खुर्सीपार, सिरसा गेट, अहिवारा मोड़, ग्लोब चौक, बेरोजगार तिराहा और छावनी चौक जैसे व्यस्त इलाकों में चेकिंग प्वाइंट लगाए गए थे। इस दौरान ब्रीथ एनालाइज़र मशीन की मदद से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी जांच की गई। 8 चालक नशे में पाए गए, जिनके वाहन जब्त कर दिए गए और उन्हें न्यायालय भेजा गया।
नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई
चेकिंग के दौरान नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटाकर ई-चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही नशे में पकड़े गए चालकों के लाइसेंस निलंबन के लिए रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेज दी गई है।
ASP का सख्त संदेश
एएसपी ऋचा मिश्रा ने कहा, “सड़क सुरक्षा को लेकर हम कोई समझौता नहीं करेंगे। लोगों से अपील है कि नियमों का पालन करें, वरना कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।”