मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई को दोपहर 11 बजे दुबई की यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान वे वहां कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे और विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेंगे। इन संवादों के माध्यम से वे उद्यमियों और निवेशकों को मध्यप्रदेश की संभावनाओं, निवेश के अवसरों और राज्य की विशेषताओं से अवगत कराएंगे।
मुख्यमंत्री यादव निवेश, शिक्षा, सांस्कृतिक सहयोग जैसे प्रमुख विषयों पर दुबई में मध्यप्रदेश का दृष्टिकोण साझा करेंगे। वे वहां रह रहे प्रवासी भारतीयों से भी संवाद स्थापित करेंगे। यात्रा के दौरान वे उस मंदिर में भी जाएंगे जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। साथ ही वे दुबई में मध्यप्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय रोड-शो भी प्रस्तुत करेंगे, जिससे राज्य में निवेश की नई संभावनाएं खुलने की उम्मीद है।

दुबई पहुंचने के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यात्रा का आगाज महत्वपूर्ण बैठकों की श्रृंखला से होगा। प्रारंभिक बैठक लंच के दौरान आयोजित की जाएगी, जिसमें रणनीतिक विषयों पर गहन चर्चा होगी। इस बैठक में रिलायंस समूह के एसआर वाइस प्रेसिडेंट फरहान अंसारी और अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यमाही शामिल होंगे।
इस दौरान मध्यप्रदेश और दुबई के बीच रणनीतिक निवेश साझेदारी, शिक्षा, युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, संसदीय संवाद और सांस्कृतिक सहयोग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव दुबई में भारतीय व्यापारी प्रतिनिधिमंडल के साथ भी एक बैठक करेंगे।
अपनी मिट्टी से फिर से जुड़ने की पहल
रात में दुबई स्थित ताज होटल में ‘प्रवासी भारतीय और फ्रेंड्स ऑफ एमपी संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में 500 से अधिक प्रवासी भारतीय उद्यमी, पेशेवर, सांस्कृतिक प्रतिनिधि और विभिन्न संस्थानों से जुड़े प्रमुख सदस्य भाग लेंगे।
यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक बैठक नहीं होगा, बल्कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उस सोच का विस्तार होगा जिसमें वे प्रवासी भारतीय समुदाय को उनकी जड़ों से दोबारा जोड़ने, उनके अनुभवों से मध्यप्रदेश को समृद्ध करने और उन्हें राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए आमंत्रित करेंगे। यह संवाद एक भावनात्मक और रणनीतिक जुड़ाव का माध्यम बनेगा, जो भविष्य में सामाजिक और औद्योगिक निवेश की दिशा में ठोस नींव तैयार करेगा। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025’ के तहत पहला अंतरराष्ट्रीय रोड-शो भी प्रस्तुत करेंगे।
ग्लोबल लीडर्स संग साझा करेंगे मंच
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अबूधाबी स्थित भव्य बीएपीएस हिंदू मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे। इस मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में रखी थी। यह मंदिर मध्य पूर्व में पारंपरिक पत्थर से निर्मित पहला हिंदू मंदिर है, जो भारत और यूएई के बीच आध्यात्मिक सहिष्णुता और सांस्कृतिक सौहार्द का प्रतीक माना जाता है।
शाम को मुख्यमंत्री डॉ. यादव दुबई में पर्यटन क्षेत्र पर केंद्रित एक राउंड टेबल बैठक में भी भाग लेंगे। इस बैठक में पर्यटन विशेषज्ञों, होटल व्यवसायियों, ट्रैवल एजेंटों और अन्य संबंधित हितधारकों की उपस्थिति रहेगी, जहां राज्य में पर्यटन निवेश और सहयोग के संभावित अवसरों पर चर्चा की जाएगी।