MP के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रसूति वार्ड में भर्ती महिलाओं से बात कर, जानी स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति

Piru lal kumbhkaar
Published on:
MP's health minister

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री(MP’s health minister) डॉ. प्रभुराम चौधरी(Prabhuram Choudhary) ने आज सोमवार को इंदौर के शासकीय प्रकाशचंद सेठी अस्पताल में हितग्राहियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। सर्वप्रथम 120 बिस्तरीय अस्पताल के प्रसूति वार्ड में इंदौर की चंदन नगर निवासी 23 वर्षीय रुखसार सलमान से बात की।

उन्होंने रुखसार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए पूछा कि वह अस्पताल क्यों आई है? इस पर रुखसार ने बताया कि वह प्रसूति हेतु आई है। मंत्री डॉ. चौधरी द्वारा पुछे जाने पर कि वह कब और कैसे आई है ? रुखसार ने बताया कि वह प्रातः 6 बजे के लगभग एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल आई और उन्होंने बेटी को जन्म दिया है।

मंत्री डॉ. चौधरी ने लक्ष्मी आने पर उन्हें बधाई दी तथा प्रसव पूर्व जॉच, अस्पताल की व्यवस्था, स्टाफ के व्यवहार, सेवाओं हेतु शुल्क लेने के संबंध में बात की, इस पर रुखसार ने बताया कि प्रसव पूर्व उसके पुरी जाँचें हुई हैं, वार्ड साफ-सुथरा है, चादरें बदली जाती हैं, स्टाफ का व्यवहार बहुत अच्छा है, उसकी देखभाल बहुत अच्छे से की जा रही है, किसी भी तरह के पैसे नहीं लिए गए हैं, नाश्ते में चाय, बिस्किट एवं केला मिला है। इस पर मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि उन्हें लड्डू भी मिलेंगे।

must read: Pension: अब पेंशन में इस योजना से मिलेगी आपको बड़ी मदद, होगा इतने रुपए का फायदा

इसके पश्चात मंत्री डॉ. चौधरी ने पवनपुत्र नगर इंदौर की 20 वर्षीय सपना से बात की, सपना को पहला बेटा होने पर मंत्री डॉ. चौधरी ने बधाई दी तथा यह जाना कि वह अस्पताल कैसे आई है? इस पर सपना ने कहा कि वह एम्बुलेंस की सहायता से आई है और एम्बुलेंस 10-15 मिनिट में आ गई थीं। प्रसव पूर्व जाँच के बारे में जानने पर सपना ने कहा कि उसकी तीन जांचें हुई हैं और अस्पताल की व्यवस्थाओं से पुरी तरह संतुष्ट है।

उसे दवाईयां, लड्डू, भोजन आदि समय पर मिल रहा है, वह भी निःशुल्क। मंत्री डॉ. चौधरी ने सपना से संबल कार्ड के बारे में पुछा, इस पर सपना ने कहा कि वह संबल के लिए पात्र हितग्राही नहीं है, पर उसे जननी सुरक्षा योजना के एक हजार रूपये मिलेंगे। स्टाफ के व्यवहार से वह पूर्णतः संतुष्ट है। पेशेंट के बारे में जानकारी हेतु वार्ड में उपस्थित चिकित्सक से भी मंत्री डॉ. चौधरी ने बात की और उनकी डिटेल्स भी जानी।

मंत्री डॉ. चौधरी से चर्चा में 24 वर्षीय नावदा पंथ निवासी टीना सुनील चौहान ने बताया कि वह कल रात प्रसव हेतु अस्पताल में एम्बुलेंस की सहायता से आई। प्रसव पूर्व भी उसे पुरा इलाज निःशुल्क मिला और आज सुबह उसने अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटे को जन्म दिया।

must read: Precaution Dose को लेकर कलेक्टर का आदेश, सभी फ्रंटलाइन वर्कर 2 दिन में लगवाए वैक्सीन

मंत्री डॉ. चौधरी ने यह जाना कि प्रसव सामान्य था या सिजेरियन ? इस पर टीना ने कहा कि उसका प्रसव सामान्य है और वह अस्पताल की व्यवस्थाओं से पूर्णतः संतुष्ट है। उसने बताया कि उसे यहाँ किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई एवं किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया और वह अस्पताल में मिलने वाले भोजन से भी पूर्णतः संतुष्ट हैं।

इसके पश्चात डॉ. चौधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या एवं सिविल सर्जन डॉ. संतोष वर्मा से बात कर जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में एवं कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस पर अधिकारी द्वय ने जवाब दिया कि स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है, गंभीर मरीज नहीं हैं, पॉजिटिव मरीजों के प्रकरण में उल्लेखनीय कमी पाई गई है।