सांसद लालवानी ने गोपाष्टमी पर गाय का पूजन किया, कहा- गौ पूजन भारतीय संस्कृति का आधार

Share on:

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी का भारतीय संस्कृति एवं कला से जुड़े कामों से पुराना नाता है। सांसद लालवानी ने गोपाष्टमी के पर्व पर गाय का पूजन-अर्चन किया और देश से कोरोना खत्म होने की प्रार्थना की।

सांसद लालवानी ने कहा कि, भारतीय संस्कृति में गाय की वर्ष भर पूजा की जाती है और आज गाय पूजन का विशेष महत्व है।

सांसद लालवानी ने लोक संस्कृति मंच के आत्मनिर्भर केंद्र पर गाय का पूजन किया। इस केंद्र पर गौ संवर्धन के लिए पंचगव्य से कई उत्पाद बनाए जाते हैं एवं उनका प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

सांसद शंकर लालवानी लोक संस्कृति मंच के सरंक्षक भी है और इस संस्था के माध्यम से लगातार गौ सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं।