कांग्रेस के कई बड़े नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ, थामा गुलाम नबी आजाद का हाथ

Share on:

ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार काँग्रेस (Congress) पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी के साथ अपने संबंध खत्म कर लिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस के इन नेताओं ने पार्टी से अपने हाथ खेंचे हैं। जानकारी के अनुसार अब ये सभी पूर्व कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के द्वारा जम्मू कश्मीर में बनाई जाने वाली उनकी नई पार्टी में सम्मिलित हो सकते हैं।

Also Read-मुंबई : एक्टर और फिल्म समीक्षक KRK गिरफ्तार, ट्वीट में बिगड़े बोल बने वजह

इन नेताओं ने दिया इस्तीफा

सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण में चार कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी की सदस्य्ता से अपना इस्तीफा दे दिया है। बानी से पूर्व विधायक, एमएलसी सुभाष गुप्ता, शाम लाल भगत, जम्मू और कश्मीर कांग्रेस के महासचिव रहे माहेश्वर सिंह आदि कांगेस के वरिष्ठ नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया है।

Also Read-Share Market : इस गुमनाम कम्पनी ने दिया लाख के निवेश पर करोड़ों का रिटर्न, लड़खड़ाते दौर में भी खड़ी है मजबूती के साथ

कांगेस पर आजाद का जुबानी हमला

कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा देने वाले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोड़ने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला करना शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमें पार्टी से निकलने पर मजबूर कर दिया।