कॉमेडी किंग Kapil Sharma बने ‘इमरान हाशमी’! सबके सामने पत्नी के साथ किया ये, देखे वीडियो

Piru lal kumbhkaar
Published on:
Kapil Sharma

कॉमेडी के बादशाह(king of comedy) कहे जाने वाले कपिल शर्मा(Kapil Sharma) का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा हैं। वैसे तो कपिल शर्मा(Kapil Sharma) को कभी कभार ही अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ(wife Ginni Chatrath) के साथ देखा जाता हैं लेकिन जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा हैं उसमें वे न केवल अपनी पत्नी गिन्नी के साथ हैं बल्कि उसे कैमरे के सामने kiss(चूमना) भी करते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में कॉमेडी किंग अपनी पत्नी गिन्नी का हाथ बड़े ही रोमांटिक अंदाज में थामे नजर आते हैं।

must read: 11 साल बाद Gurmeet-Debina देंगे खुशखबरी, Social Media पर शेयर की Good News

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं कि कपिल शर्मा, अपनी पत्नी गिन्नी के साथ मीडिया पर्सन्स के सामने आते हैं और तस्वीरें खिंचाने के लिए पोज़ देते हैं इसी दौरान कपिल वाइफ गिन्नी का माथा चुम लेते हैं। इसे देखकर वहां हूटिंग होने लग जाती हैं और कपिल से ऐसे ही दुबारा करने को कहा जाता हैं लेकिन कपिल विक्ट्री साइन बना लेते हैं और तस्वीरें खिंचवाने लग जाते हैं।

must read: कैस्पर के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली Malaika Arora, वायरल हो रही हॉट फोटोज

वैसे तो कपिल शर्मा की लाइफ बहुत ही उतार चढ़ाव वाली रही हैं लेकिन हाल ही में I’m not done yet नाम के एक शो में कपिल ने अपनी और गिन्नी की लव स्टोरी के बारे में बताया इसमें उन्होंने बताया कि गिन्नी अमीर घराने से होने के कारण आलीशान बड़ी गाड़ी में कॉलेज आती थीं। जबकि वो एक पुराने स्कूटर से कॉलेज जाया करते थे हालांकि पहले तो दोनों के बीच दोस्ती रहीं लेकिन धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में बदलती गई। आज कपिल शर्मा जिस मुकाम पर हैं उसका बड़ा क्रेडिट वो अपनी मां और पत्नी गिन्नी को ही देते हैं।