दुनियाभर के मंदिरों को जोडने वाला व्यासपीठ और पुणे स्थित संस्था टेंपल कनेक्ट की ओर से वाराणसी यहाँ पर 22 से 24 जुलाई 2023 दौरान इंटरनेशनल टेंपल कन्वेंशन एंड एक्स्पो (आयटीसीएक्स) का आयोजन किया गया है. मंदिर व्यवस्थापन पर सर्वोत्तम प्रणाली व व्यवस्थापन से निगडीत अंर्तदृष्टी प्राप्त हो इस हेतू से भारत और दुनियाभर के मंदिर व्यवस्थापन इकट्ठा आने वाले है. इसका उद्घाटन 22 जुलाई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ.मोहन भागवत करेंगे. इस अधिवेशन को केंद्र और विविध राज्य के सरकारी प्रतिनिधी भी उपस्थित रहेंगे.भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय इस अधिवेशन के अधिकृत भागीदार है.
टेंपल कनेक्ट के संस्थापक गिरीश कुलकर्णी ने कहा की,आयटीसीएक्स का मुख्य उद्दिष्ट भाविकों को अधिक बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए नए युग की कल्पनाओं के साथ मंदिर परिसंस्था को अधिक सक्षम करना है. दुनियाभर से लगभग 350 मंदिर इनमें सहभागी हो रहे है,अब तक 285 मंदिरों ने इस अधिवेशन के लिए पंजीकरण किया है. भारत के प्रमुख मंदिर जैसे काशी विश्वनाथ देवस्थान, गिरनार दत्त मंदिर, माँ वैष्णो देवी मंदिर, काल भैरव मंदिर उज्जैन, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, कंकाल काली माँ मंदिर, ऐसे कई मंदिर हैं जिन्हें सहभागी होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
इस अधिवेशन में युके, युएस, श्रीलंका, मलेशिया, थायलँड, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, दुबई और नेदरलँडस के 27 आंतरराष्ट्रीय मंदिर के प्रतिनिधी उपस्थित रहनेवाले है. गिरीश कुलकर्णी ने आगे कहा की, आयटीसीएक्स मेंे महत्त्वपूर्ण विषयोंपर चर्चासत्र,नाविन्यपूर्ण कल्पनांओं का सादरीकरण,मंदिर तंत्रज्ञान व्यवस्थापन व उत्पादने इस विषयपर प्रदर्शन,शाश्वतता,निधी व्यवस्थापन,भीड व्यवस्थापन ऐसे कई विषयों का समावेश होगा. इसके अलावा मंदिर व्यवस्थापन की उत्कृष्टता को प्रोत्साहन देने के लिए विविध श्रेणीयों में पुरस्कार दिए जाएँगे. चर्चासत्र के महत्त्वपूर्ण विषयों में मंदिर सुरक्षा,आर्थिक व्यवस्थापन,आपत्ती व्यवस्थापन,भीड व्यवस्थापन,खरीद धोरण,अग्नी सुरक्षा,पायाभूत सुविधा, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बौध्दिक संपदा ऐसे कई विषयों का समावेश है,जिसमें मंदिर व्यवस्थापन के प्रतिनिधी,विश्वस्त,मुख्य कार्यकारी अधिकारी विचार-विमर्श करेंगे.