पाकिस्तान को भारत पर आतंकी हमले का खामियाजा अब हर मोर्चे पर भुगतना पड़ रहा है। भारतीय सेना के कड़े जवाब के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भी उसे बड़ा झटका दिया है। भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मौजूदा सीजन बाधित हो गया था, जिसे आगे UAE में करवाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन अब यह कोशिश भी असफल होती नजर आ रही है, क्योंकि अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए हरी झंडी देने से इनकार कर दिया है।
इस निर्णय को पाकिस्तान के लिए कूटनीतिक स्तर पर एक और झटका माना जा रहा है, जो भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच वैश्विक समर्थन खोता दिखाई दे रहा है।

यूएई से भारत से करीबी रिश्तों ने भी निभाई भूमिका
ECB का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से लंबे समय से मजबूत संबंध रहा है। यूएई ने पहले कई बार आईपीएल, एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स की सफल मेजबानी की है, जिनमें BCCI की भूमिका अहम रही। हाल ही में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी अपने सभी मुकाबले यूएई में खेले थे। ऐसे में ECB, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, पाकिस्तान के करीब दिखने से बचना चाह रहा है।
अधर में PSL का भविष्य
इन घटनाओं के बाद PSL का भविष्य अधर में लटक गया है। न तो पाकिस्तान में टूर्नामेंट जारी रह सकता है और न ही यूएई अब उसकी मेजबानी के लिए तैयार दिखता है। इस स्थिति ने न केवल पीसीबी के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर भी मौजूदा राजनीतिक तनाव का असर साफ झलकने लगा है।