भारत – न्यूजीलैंड मैच में अंपायरिंग करेंगे इंदौर के नितिन मेनन

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। 24 जनवरी मंगलवार को होलकर स्टेडियम में होने वाले भारत – न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच में इंदौर के नितिन मेनन फील्ड अंपायर होंगे। घरेलू मैदान पर स्थानीय दर्शकों की मौजूदगी में पहली बार इंदौर में अंपायरिंग करेंगे। ज्ञात हो कि नितिन मेनन इंदौर के ही हैं और अब तक 90 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं।

Also Read : MP: साल 2022 में वितरित हुई 2230 करोड़ यूनिट बिजली

इसके पूर्व नितिन को इंदौर में आनफील्ड अंपायर बनने का मौका नहीं मिला था। थर्ड अंपायर जरुर बने थे कल के मैच में नितिन आनफील्ड अंपायरिंग करेंगे। वहीं नितिन ने कहा वे काफी एक्साइटेड ( रोमांचित ) महसूस कर रहें हैं।