MP: साल 2022 में वितरित हुई 2230 करोड़ यूनिट बिजली

Share on:

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा राज्य शासन के आदेशानुसार प्रत्येक श्रेणी के उपभोक्ता को नियमानुसार व गुणवता के साथ बिजली आपूर्ति की जा रही है। जारी वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी क्षेत्र में अब तक 2230 करोड़ यूनिट बिजली वितरित की जा चुकी है। यह गत वर्ष समान अवधि की तुलना में 13.56 प्रतिशत ज्यादा है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि सिंचाई, उद्योग, घरेलू, गैर घरेलू आदि श्रेणी के उपभोक्ताओं को शासन के अनुसार बिजली आपूर्ति की जा रही है। जारी वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड बिजली वितरण हुआ है। पिछले ढाई माह से प्रतिदिन औसतन साढ़े दस करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हो रहा है। इस तरह ढाई माह में ही करीब आठ सौ करोड़ यूनिट बिजली वितरित की जा चुकी है।

Also Read : मध्य प्रदेश : आँगनवाडी कार्यकर्ताओं को मिलेगा स्मार्ट फोन

तोमर ने बताया कि वित्तीय वर्ष के दौरान 1 अप्रैल 22 से लेकर 22 जनवरी 23 तक 2330 करोड़ यूनिट बिजली वितरित की जा चुकी है, यह गत वित्तीय वर्ष समान अवधि में 2052 करोड़ यूनिट थी। इस तरह जारी वित्तीय वर्ष में 13.56 प्रतिशत ज्यादा बिजली आपूर्ति हुई है। तोमर ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान इंदौर जिले में 1.40 करोड़ यूनिट, धार जिले में 1.35 करोड़, उज्जैन जिले में 1.22 करोड़, खरगोन जिले में 1.05 करोड़., देवास जिले में करीब एक करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि सोमवार को बिजली की अधिकतम मांग 6 हजार 200 मैगावाट से ज्यादा दर्ज की गई।