Indore: ग्रामीण विकास कार्यों में लापरवाही को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को नोटिस हुआ जारी

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। जिले में ग्रामीण विकास कार्यों में लापरवही और उदासीनता बरतने पर अनेक अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिये जारी किया गया है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा द्वारा गत दिनों पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गयी थी।

बैठक में आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान स्वच्छ भारत अभियान के कार्यों में कम प्रगति वाले उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को प्रभावी अनुश्रवण कर अगामी 15 दिवस में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।

आवास योजना के कार्यों में समुचित प्रगति नहीं लाने के लिए सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत देपालपुर नरेश वर्मा, सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत महू महेश अग्रवाल, सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत इदौर अजय वैष्णव को अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं।

Also Read: Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, चक्रवात हवाए दिखाएँगी असर, इन जिलों में अभी भी बरस सकते है बादल

बैठक में जिला पंचायत के सभी परियोजना अधिकारी सहित महू इंदौर, सांवेर एवं देपालपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सभी जनपदों के उपयंत्री उपस्थित थे।