इंदौर(Indore News): पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर मनीष कपूरिया द्वारा शहर में लूट/डकैती की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर धरपकड़ करने एवं इनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर पूर्व आशुतोष बागरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व जोन 02 राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन ने नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना जयंत राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना खजराना पुलिस टीम द्वारा पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते हुए 04 सूचीबद्ध बदमाशों को लूट को अंजाम देने के पूर्व ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस थाना खजराना पुलिस टीम को दिनांक 11-12 नवंबर 2021 रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की शहीद पेट्रोल पंप के समीप निर्माणाधीन दस्तूर गार्डन के समीप कुछ लोग पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे हैं। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विधिवत घेराबंदी कर आरोपी 1.आरिफ उज्जैनी पिता अब्दुल हमीद उम्र 31 साल निवासी 106 हीना कॉलोनी खजराना इंदौर 2.तौफीक पिता मोहम्मद साबिर उम्र 24 साल निवासी कोहिनूर कॉलोनी आजाद नगर इंदौर 3.शेख शाकिर पिता शेख खलील उम्र 34 साल निवासी ममता कॉलोनी खजराना इंदौर 4.बाबर पिता दिलावर उम्र 30 साल निवासी गांधीग्राम संजीव नगर खजराना इंदौर को गिरफ्त में लिया गया।
ये भी पढ़े – MP News: वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शास्त्री का निधन, देश के जाने-माने कलमकारों में से थे एक
तथा बदमाशों से एक देसी पिस्टल दो जिंदा कारतूस चाकू व लोहे की रॉड विधिवत जप्त की गई। बदमाशों ने पूछताछ पर बताया कि उनके साथ शादाब उर्फ लंगड़ा निवासी खजराना व इसरार उर्फ गब्बा निवासी खजराना इंदौर थे, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस द्वारा फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश जारी है। सभी बदमाश थाना खजराना के सूचीबद्ध बदमाश है, जिनके विरुद्ध विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध धारा 399,402 ipc व 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक चैन सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक लोकेंद्र सिंह, आरक्षक शशांक चौधरी, आरक्षक पंकज मीणा, आरक्षक 3425 लोकेंद्र व आरक्षक उत्तम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।