MP News: वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शास्त्री का निधन, देश के जाने-माने कलमकारों में से थे एक

Mohit
Updated on:

भोपाल: भोपाल (Bhopal) के वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शास्त्री (Somdutt Shastri) का आज यानी शुक्रवार को सुबह करीब 9:30 बजे निधन हो गया है. बता दें क़ी सोमदत्त शास्त्री देश के जाने-माने कलमकारों में से एक थे. उन्होंने देशभर के कई पत्र-पत्रिकाओं में कलमकार के रूप में सेवाएं दी है.

ये भी पढ़े – Indore News: वैक्सीन नहीं लगवाई तो 30 नवम्बर के बाद कदम कदम पर आएगी परेशानी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमदत्त शास्त्री की अंतिम यात्रा निज निवास A- 33 विद्या नगर भोपाल से दोपहर 1 बजे सुभाष नगर विश्राम घाट तक जाएगी.