PM Kisan 20th Installments : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश भर के 9 करोड़ से अधिक किसानों को हर साल 6000 रूपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। तीन सामान किस्तों में यह राशि उपलब्ध कराई जाती है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से यह राशि के किसानों के खाते में तीन किश्तों में भेजी जाती है।
हर किस्तों में किसानों को 2000 रूपए मिलते हैं। अब तक केंद्र सरकार इस योजना के 19 क़िस्त जारी कर चुकी है जबकि 20वीं के इंतजार सभी किसान में बेसब्री से कर रहे हैं। यदि आप पात्र किसान है और सभी अनिवार्य औपचारिकताओं को पूरा कर चुके हैं तो जल्द यह धनराशि आपके खाते में भेजे जा सकती है।

जुलाई के दूसरे सप्ताह में 20वीं क़िस्त जारी होने की संभावना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में जुलाई महीने के अंत तक किस्त की राशि भेजे जाने की संभावना जताई जा रही है। बता दे कि योजना के नियम के अनुसार पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी क़िस्त दिसंबर से मार्च तक में भुगतान की जाती है।
ऐसे में जुलाई के दूसरे सप्ताह में 20वीं क़िस्त जारी होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जुलाई तक विदेश यात्रा पर है। इसके बाद आगामी किस्तों को जारी करने की संभावना बन रही है। हालांकि इसके लिए फिलहाल आधिकारिक तिथि का ऐलान नहीं किया गया है।
इस बार की किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया है। इसमें ई-केवाईसी अपडेट के अलावा भूलेख का सत्यापन, बैंक खाता आधार से लिंक, एनपीसीआई डीबीटी ऑप्शन ऑन सहित फॉर्म रजिस्ट्री में नामांकन होना अनिवार्य होगा।