इंदौर। इंदौर की यातायात व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए दो सौ पुलिस जवानों का अतिरिक्त बल मैदान में उतरेगा। यातायात पुलिस आयुक्त ने यह बल पुलिस उपायुक्त , यातायात प्रबंधन महानगर इंदौर को उपलब्ध कराया है।
अतिरिक्त 200 जवानों को पुलिस उपायुक्त, महेश चंद जैन द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग की गई। क्या करना है? और क्या नही करना है ? की स्पष्ट समझाइश के साथ सबको बताया गया कि सामूहिक प्रयासों से हम इंदौर को यातायात के क्षेत्र मे भी अनुकरणीय बनायेगे।
यातायात प्रबंधन के लिए 6 क्यू.आर.टी. बनाई गई जो शहर के विभिन्न चौराहो पर पहुंचकर रेड सिग्नल का उल्लंघन करने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले, मोटर साईकल के साईलेंसर में फटाखा जैसी आवाज सेट करने वाले चालको के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक टीम का प्रभारी सूबेदार यातायात को रखा गया है । एक टीम में 10 सदस्य रहेगे।
इसी के साथ सभी आम जनता से भी अपील की गई है कि चौराहों पर स्टाप लाईन का पालन करें, तेज गति से वाहन ना चलावें, तीन सवारी ना बैठे, रांग साईड ना चले, लेफ्ट टर्न को बाधित ना करें । उल्लंघन करने वालो पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।