भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल पहुंचे उज्जैन, माता-पिता के साथ महाकाल के किए दर्शन

Meghraj
Published on:

भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज केएल राहुल ने आज यानी बुधवार को अपने माता-पिता के साथ उज्जैन जिले में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ईश्वर से आशीर्वाद माँगा। बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने 26 फरवरी 2023 को अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे।

‘माता-पिता के साथ महाकाल के किए दर्शन’

सुबह करीब 6 बजे भस्म आरती पूरी होने के बाद राहुल मंदिर के गर्भगृह की दहलीज पर पहुंचे और बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर के पुजारी आशीष पुजारी ने पूजा-अर्चना की और बाद में राहुल और उसके माता-पिता को प्रसाद के रूप में भगवान महाकाल को चढ़ाई गई माला दी।