Breaking: समीक्षा बैठक में CM शिवराज ने लिया बड़ा फैसला, हटाया Night Curfew

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश में लागू नाईट कर्फ्यू (Night curfew in MP) को हटाने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण लगातार कम होता दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में अब सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने नाईट कर्फ्यू (Night curfew) हटाने के निर्देश दिए है। बता दें कि, फिलहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोज कोरोना की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। वहीं आज की बैठक में उन्होंने नाइट कर्फ्यू खत्‍म किए जाने का फैसला किया गया।

https://twitter.com/JansamparkMP/status/1496077452984074240?s=20&t=1W9B9BpZwDHqsysnX36pfg

बता दें कि, प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने आज निवास कार्यालय में कोरोना नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सीएम ने बड़ा फैसला लेते हुए नाइट कर्फ्यू (Night curfew) हटाने के निर्देश दिए। इस बैठक में सीएम चौहान ने कहा कि, कोरोना के संक्रमण की स्थितियां नियंत्रण में है, लेकिन कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्य करें। मेरी समस्त प्रदेशवासियों से अपील है कि मास्क पहनें, कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते रहें। साथ ही सीएम ने आने वाले त्योहारों को लेकर कहा कि, होली, रंगपंचमी जैसे त्योहारों में लापरवाही न बरतें और समस्त सावधानियों का पालन करें, स्वस्थ रहें।

ALSO READ: Breaking: समीक्षा बैठक में CM शिवराज ने लिया बड़ा फैसला, हटाया Night Curfew

आपको बता दें कि, कोरोना का संक्रमण लगातार कम होता दिखाई दे रहा है। राहत की बात यह है कि, अब प्रदेश में पॉज़िटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी कम हो चुकी है। जिसको देखते हुए ही आज से नाईट कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि, कुछ समय पहले ही मध्य प्रदेश में और देश में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर बेकाबू हो रहे थे जिसको देखते हुए राज्य सरकार पाबंदियां लगा रही थी। साथ ही एमपी में भी मामले बेकाबू होते दिख रहे थे जिसको देखते हुए शिवराज सरकार ने यह नाईट कर्फ्यू का फैसला किया था।