Aaj Ka Mausam, इंडियन वेदर एजेंसी डिपार्टमेंट ने सोमवार को भारत के 16 राज्य व यूटी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। IMD ने अनुमान जारी करते हुए बताया कि इन इलाकों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी आने की आशंका जताई गई है। IMD ने रविवार को दिल्ली में मामूली बरसात और आकाशीय बिजली गिरने के साथ छिटपुट बौछारें गिरने की आशंका जताई है। वहीं मुंबई के कई क्षेत्रों में आज भी निरंतर दूसरे दिन मामूली बारिश हुई है।
मौसम विभाग के जारी अनुमान के मुताबिक जिन राज्य व यूटी के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है उनमें केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उपस्थित हैं।
देशभर में मौसम करवट बदल रहा है। बीते 2 दिनों में देश के कई राज्यों में हल्की, मध्यम व तेज बारिश दर्ज की गई है। मौसम के मिजाज में आए इस बदलाव के चलते लोगों को अप्रैल में पड़ने वाली तेज गर्मी से राहत मिली है। राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक मई के पहले हफ्ते के दौरान कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
Also Read –Aishwarya Rai के घर के बाहर आकर जब सलमान ख़ान ने नशे में उनके साथ…
IMD के मुताबिक, बिहार, झारखंड और ओडिशा सहित पूर्वी भारत के कई स्थानों में मई में टेंपरेचर साधारण से ज्यादा रहने और कुछ दिन तक लू चलने का अनुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग ने मई के लिए टेंपरेचर और बारिश से जुड़ी मासिक आशंका के अंतर्गत बताया कि पश्चिमोत्तर और पश्चिम-मध्य भारत के कुछ भागों में रात में मौसम गर्म रहने और दिन में साधारण से कम टेंपरेचर रहने का अंदेशा भी व्यक्त किया गया है।
यहां आपको बता दें इससे पहले भी इंडियम वेदर डिपार्टमेंट ने बताया है कि मई में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों समेत देश के पश्चिमोत्तर और पश्चिम-मध्य जगहों में साधारण या साधारण से ज्यादा बरसता होने का अंदेशा जताया गया हैं। इसके अतिरिक्त, पूर्वोत्तर क्षेत्र, केरल, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक के कई क्षेत्रों में साधारण से कम वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
यहां आपको मौसम विभाग ने सोमवार को भी उत्तर प्रदेश के अलग अलग भागों में तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश के आसार जताए हैं। इसी दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। इस बीच कहीं-कहीं ओले पड़ने की भी आशंका जताई है। प्रदेश के दक्षिणी-पश्चिमी इलाके पर एक साइक्लोनिक प्रेशर बना हुआ है। दक्षिणी और मध्य पाकिस्तान पर भी एक साइक्लोनिक प्रेशर बना हुआ है। इस कारण देश के दूसरे अन्य इलाकों के साथ प्रदेश के मौसम में भी यह बड़ा परिवर्तन आया है।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली और एनसीआर के कई क्षेत्रों में रविवार देर रात तक झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश की आशंका जाहिर की है। IMD का अनुमान है कि अगले पांच दिन दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में मौसम ऐसे ही सुहावना बना रहेगा। अगले दो दिन टेंपरेचर में भारी कमी देखी जा सकती है, जबकि तीन दिनों तक अधिकतम टेंपरेचर 30 डिग्री तक रह सकता है।
उत्तर भारत में भारी बारिश
इसी के साथ मौसम विभाग का कहना है कि 2 मई से 5 मई के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका जाहिर की है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू में 1-2 मई को तेज बरसात होने का अंदेशा भी जताया गया है। अगले 5 दिनों के बीच उत्तराखंड, 1-2 मई के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, जबकि 3 मई तक राजस्थान के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तेज हवाओँ के साथ वृष्टि की आशंका जताई जा रही है। 3-4 मई के बीच पश्चिमी राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की भी आशंका बताई गई है।