प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के अवसर पर पूरे देशवासियों को जीएसटी सुधार का उपहार दिया है। इस बदलाव के तहत छात्रों के लिए शिक्षण सामग्री, दूध, दही, घी, पनीर और अन्य जरूरी खाद्य वस्तुओं पर भारी छूट दी गई है, जबकि नशे और फिजूलखर्ची पर टैक्स बढ़ाया गया है। युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए बाइक, कार, घर और घर में उपयोग होने वाले स्टील व सीमेंट जैसी चीजों पर भी राहत दी गई है। इसे लेकर सीएम योगी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से यह पुरे देशवासियों के लिए दिवाली का तोहफा है।
यह घोषणा 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल ने की थी और 22 सितंबर से देशभर में लागू हो रही है। साथ ही, विजयदशमी के दिन हर गांव, कस्बा और जिले में युवाओं से आग्रह किया गया है कि वे बुराई के प्रतीक—पाप, अत्याचार, भ्रष्टाचार, अन्याय और नशे—का पुतला जलाएं।
ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने आवास पर ‘नशामुक्त भारत’ के उद्देश्य से आयोजित नमो युवा रन का उद्घाटन करते हुए कही। मैराथन की शुरुआत कालिदास मार्ग से हुई और यह 1090 चौराहे तक पहुँचेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए ‘भारत माता की जय’ के जयकारों के साथ उन्हें हौसला अफजाई की।