Box Office पर सारा-विक्की की ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ फिल्म ने फिर पकड़ी रफ्तार, चौथे हफ्ते में कमाए Adipurush से ज्यादा रुपए

Simran Vaidya
Published on:

Zara Hatke Zara Bachke: अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल की प्रेम कहानी फैंस के दिलों पर ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचा रही है। साथ ही फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी रिलीज के 26वें दिन भी कायम है। वहीं प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के 12वें दिन ही ढेर हो चुकी है। फिल्म की कमाई सारा विक्की की मिड बजट की फिल्म से बिल्कुल कम है। जानिए मंगलवार को जरा हटके जरा बचके ने बॉक्स ऑफिस पर कितने कमाए और ये फिल्म 100 करोड़ से अभी कितनी दूरी पर है?

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी लो बजट फिल्म जरा हटके जरा बचके जिस गति से बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही है। जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म को रिलीज हुए लगभग चौथा सप्ताह चल रहा है, लेकिन कमाई पिछले मतलब तीसरे हफ्ते से अधिक हो रही है। सारा विक्की की फिल्म ने 26वें दिन मतलब की मंगलवार को 1 करोड़ की कमाई की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

Also Read – Interesting Gk Question: बताओ वो ऐसा कौन सा जीव है जिसके 32 मस्तिष्क होते हैं?

वहीं फिल्म जरा हटके जरा बचके की 4 हफ्ते की कमाई पर एक दृष्टि डालें तो पहले सप्ताह फिल्म ने 37 करोड़ से अधिक का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया हैं। वहीं दूसरे सप्ताह फिल्म ने 25 करोड़ से अधिक, तीसरे वीक 10 करोड़ और चौथे वीक में अभी तक फिल्म 7 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। इस प्रकार भारत में फिल्म का कुल मिलाकर कलेक्शन 82 करोड़ से अधिक हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

वहीं बिग बजट फिल्म आदिपुरुष को रिलीज हुए अभी महज 12 दिन ही हुए हैं, लेकिन इसकी कमाई में भयंकर गिरावट आने लगी है। प्रभास की आदिपुरुष ने सभी लैंग्वेज मे 1.9 करोड़ी की कमाई की है। इस तरह फिल्म का कुल मिलाकर कलेक्शन 279.78 करोड़ हो चुका है।

Zhzb Twitter Review:फैंस ने 'जरा हटके जरा बचके' देखी सारा-विक्की की जोड़ी,  फिल्म के बारे में दी ऐसी राय - Zara Hatke Zara Bachke Twitter Review Know  About Public Reaction On Sara

इस बार ईद 2023 की वजह से लंबा वीकेंड पड़ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है ज़रा हटके ज़रा बचके की कमाई को इसका लाभ जरूर मिल सकता है। हालांकि शुक्रवार मतलब 30 जून को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा भी बड़े परदे पर दस्तक देने जा रही है। ऐसे में आदिपुरुष और ठंडे बस्ते में जा सकती है। इसी के साथ इसके कलेक्शन पर काफी हद तक बुरा प्रभाव पड़ सकता हैं।