Indore। प्रवासी भारतीय सम्मेलन (pravasi bharatiya sammelan) में पधारे गुयाना के प्रतिनिधिमंडल मैं अन्नान प्रसाद मंत्री, स्टीवन जैकब्स, कोमल सिंह, कलेश पुरन, किशन पूरन द्वारा इंदौर के स्वच्छता मॉडल तथा देवगुराडिया ग्राउण्ड स्थित सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट का अवलोकन किया गया। इस दौरान अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा व अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपर आयुक्त जैन व अधीक्षण यंत्री शर्मा द्वारा गुयाना के प्रतिनिधिमंडल को इंदौर के स्वच्छता मॉडल तथा ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन में विभिन्न प्रसंस्करण ईकाईयों के संबंध में प्रेजेटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। इस पश्चात देवगुराडिया टेंचिंग ग्राउण्ड स्थित 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी नेफ्ररा, वेस्ट बायोरेडिटेशन साईट तथा स्वच्छता परी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियो द्वारा को विस्तार से प्लांट व कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी गई।
स्वच्छता की परी पर रुद्राक्ष पीपल एवं बरगद की पौधों का पौधारोपण किया गया। स्वच्छता मॉडल के संबंध में प्रतिनिधि मंडल द्वारा उठाएं गए प्रश्नों का समाधान अपर आयुक्त जैन प्लांट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक अग्रवाल एवं वीरेंद्र माने द्वारा किया गया स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर मॉडल को अपनाने हेतु रिपब्लिक गुआयना द्वारा भविष्य में चाहे जाने वाली जानकारी इंदौर द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी प्रतिनिधिमंडल द्वारा यह भी उल्लेख किया गया हमारा तकनीकी दल प्रथक से स्वच्छता मॉडल को समझेगा एवं भारत सरकार से संबंध में आगे की रूपरेखा तय की जाएगी।
Also Read : विमान में हुई ऐसी हरकत, रनवे पर दौड़ने लगी फ्लाइट, यात्री जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगा
इंदौर की स्वच्छता मॉडल एवं यहां के अधिकारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में दी गई संपूर्ण जानकारी एवं विजिट के लिए मंत्री द्वारा आभार व्यक्त किया गया।