कपिल शर्मा(Kapil Sharma) जो आज एक हास्य आइकॉन बन गए हैं। यह जब हसांते हैं तो रोते हुए को भी हँसने पर मजबूर कर देते हैं। कपिल शर्मा का शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ सालों से सोनी टीवी पर प्रसारित होता आ रहा है। और बॉलीवुड की तमाम छोटी बड़ी हस्तियां इस शो में शिरकत करने के लिए इंतजार करते हैं।
लेकिन अब इन्ही कपिल शर्मा पर बॉलीवुड में एक फिल्म बनने जा रही हैं जो इनके सेलिब्रिटी बनने से पहले के संघर्ष और सेलिब्रिटी बनने के बाद में आने वाली मुसीबतों को दर्शकों के सामने रखने का काम करेगी। उनकी इस बायोपिक का ऐलान भी किया जा चुका है। और अब तो इस फिल्म का टाइटल भी सामने आ गया है।
सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि कपिल शर्मा पर बनने जा रही बायोपिक का टाइटल फिल्म मेकर्स ने ‘फनकार’ रखा है। लेकिन फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई हैं कि इस फिल्म में कपिल का रोल किसे दिया जाएगा, या वो स्वयं इसमें अपना रोल प्ले करेंगे!
वहीं आपको ये भी बता दे कि कपिल शर्मा की इस बायोपिक फिल्म को डायरेक्टर मृगदीप सिंह द्वारा निर्देशित किया जाएगा जिन्होंने फिल्म ‘फुकरे’ को भी निर्देशित किया था। वहीं इस फिल्म के निर्माता महावीर जैन और चेन्नई स्थित लाइका प्रोडक्शंस होंगे।