नौकरी पाना होगा आसान, HR विशेषज्ञों से जानिए काम ढूंढने का सही तरीका

Akanksha
Published on:
भारत, 22 फरवरी, 2022। आज के दौर में एक नौकरी पाना एक कठिन टास्क है। इससे भी कठिन है सही नौकरी पाना। अक्सर लोग अपनी क्षमता और काबिलियत के हिसाब से नौकरी ढूंढने और पाने में असमर्थ रहते हैं। इससे जॉब पाने वाले के साथ-साथ जॉब देने वाले को भी न तो 100 प्रतिशत सन्तुष्टि मिल पाती है न ही प्रोडक्टिविटी। इस मुश्किल का हल प्रस्तुत करती है पेंग्विन रेंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित पुस्तक -“जॉब सर्च सीक्रेट्स- मास्टर ऑफ़ आर्ट ऑफ गेटिंग द जॉब”। इस पुस्तक को मानव संसाधन विषय के दो विशेषज्ञों एच आर प्रमुख, आईआर, हेल्थ सर्विसेस, टाटा पॉवर डीडीएल श्री सुबीर वर्मा व एक एडुटेक कम्पनी की सीईओ डॉक्टर सागरिका साहू वर्मा  ने लिखा है। पुस्तक बुक स्टोर्स के साथ सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पुस्तक के दोनों लेखकों का कहना है-“हम काफी समय से इस बात को महसूस कर रहे थे कि उन नौकरियों के लिए भी पोस्ट ग्रेजुएट और उच्च दक्षता वाले लोग बड़ी संख्या में आवेदन दे देते हैं जहाँ सिर्फ 12 वीं या स्नातक पास व्यक्ति की जरूरत है। यह एक दुखद बात है कि हमारे यहाँ लोग बिना सही नौकरी के अवसर को समझे, कहीं भी अप्लाई कर देते हैं।
हालाँकि कोरोना के कारण सभी क्षेत्रों में काम काज पर प्रभाव पड़ा है लेकिन इसका मतलब यह नही है कि हमारे देश में रोजगार की कमी है। नौकरियां हैं लेकिन उन्हें सही कैंडिडेट्स नहीं मिल पाते। इसलिये हमने अपने इसी क्षेत्र के अनुभव को लोगों तक पहुंचाने के लिए यह पुस्तक लिखी। ताकि लोग नौकरियां ढूंढने और पाने के सही तरीकों को जान और समझ सकें। हमें उम्मीद है कि यह पुस्तक लोगों को एक बेहतर करियर ढूंढने के साथ ही सुनहरा भविष्य पाने में भी मददगार साबित होगी। हमें प्रसन्नता है कि इस पुस्तक को सभी से बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।”