साल का पहला मन की बात कार्यक्रम, पीएम मोदी ने राम मंदिर, गणतंत्र दिवस सहित दीव में हुए बीच गेम्‍स का किया जिक्र

Share on:

आज यानी रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया साल 2024 का पहला मन की बात कार्यक्रम। पीएम मोदी ने आज अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात कार्यक्रम का 109वां एपिसोड पर देश को संबोधित किया। आपको बता दें कि पीएम मोदी के इस मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन समेत तमाम न्यूज चैनलों पर होता है।

आज रेडियो प्रोग्राम मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अयोध्या स्थित राम मंदिर, गणतंत्र दिवस पर दिखी नारी शक्ति, नेशनल वोटर्स डे और देश में खेल जगत पर चर्चा की। पीएम मोदी ने राम मंदिर को लेकर कहा कि योध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर ने देश के करोड़ों लोगों को मानो एक सूत्र में बांध दिया है। सबकी भावना एक, सबकी भक्ति एक, सबकी बातों में राम, सबके हृदय में राम। 22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने रामज्योति जलाई, दिवाली मनाई। इस दौरान देश ने सामूहिकता की शक्ति देखी, जो विकसित भारत के हमारे संकल्पों का भी बहुत बड़ा आधार है।

प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर कहा ‘मैंने देश के लोगों से आग्रह किया था कि मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक स्वच्छता का अभियान चलाया जाए। मुझे अच्छा लगा कि लाखों लोगों ने श्रद्धाभाव से जुड़कर अपने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की साफ़-सफाई की। मेरे प्यारे देशवासियों, इस बार 26 जनवरी की परेड बहुत ही अद्भुत रही, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा परेड में महिला सशक्तिकरण को देखकर हुई, जब कर्त्तव्य पथ पर, केंद्रीय सुरक्षा बलों और दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ियों ने कदमताल शुरू किया तो सभी गर्व से भर उठे।’

इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल की शुरुआत में दीव में हुए बीच गेम्‍स का जिक्र करते हुए इस प्रतियोगिता में मध्‍य प्रदेश द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुए कहा ‘इस साल की शुरुआत में दीव में बीच गेम्स का आयोजन किया गया। ये भारत का पहला मल्टी स्पोर्ट्स बीच गेम्‍स था। इस टूर्नामेंट में ऐसे राज्यों से भी बहुत से खिलाड़ी आए, जिनका दूर दूर तक समंदर से कोई नाता नहीं है।’ पीएम ने आगे कहा ‘इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मेडल भी मध्य प्रदेश ने जीते हैं, जहां कोई सी-बीच नहीं है।‘ इसके साथ मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मोदी के इस क्लिप को एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है।