Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड और एक्स वाइफ के बीच है ऐसा रिश्ता, हुआ खुलासा

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: May 31, 2022

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने नए रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते है। एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस ,सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सबा आजाद और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Suzain Khan) काफी अच्छे दोस्त है। दोनों कई बार साथ में देखी गई है और अक्सर ही दोनों इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक दसूरे की पोस्ट पर अच्छे कमेंट भी करती रहती है।

सबा-सुजैन एक दसूरे को क्यूट निकनेम से बुलाती है

सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में सबा अपने फिगर और ड्रेस को फ्लॉन्ट कर रही है। इस वीडियो में वह कांच के सामने पोज दे रही है। सबा ने ब्राउन कलर की ड्रेस पहनी हुई है और इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रहीं है। ऐसे में ही इस वीडियो पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने एक क्यूट सा कमेंट किया है।

सुजैन ने वीडियो पर कमेंट किया – ”Wow Sabooo” और इसके आगे फायर इमोजी भी लगाया है। इस कमेंट के रिप्लाई में सबा ने लिखा कि – ‘Thanks my Soozloo’. दोनों के इस तरह के कमेंट को देख कर तो यही लगता है कि दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग बनी हुई है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saba Azad (@sabazad)

Also Read – अपनी गर्लफ्रेंड संग Karan Johar की बर्थडे पार्टी में पहुंचे Hrithik Roshan, लोगों ने किया ट्रोल

करण की पार्टी में साथ में गए थे

सबा आजाद और ऋतिक रोशन पिछले कुछ महीनों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। कुछ दिन पहले ही दोनों साथ में करण जौहर की बर्थडे पार्टी में गए थे। इस पार्टी में ऋतिक ने सभी से अपनी गर्लफ्रेंड सबा को मिलवाया था। इन दोनों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो को देखने के बाद लोग ऋतिक को जेंटलमैन कह रहे थे। इन दोनों की जोड़ी अब फैंस की फेवरेट बन गई है।

वहीं दूसरी तरफ सुजैन खान की बात करें तो वह अरसलान गोनी को डेट कर रही हैं। ऋतिक और अरसलान भी काफी अच्छे दोस्त है। सुजैन और अरसलान भी करण जौहर की पार्टी में गए थे। ऋतिक और सुजैन की साल 2000 में शादी हुई थी। दोनों के दो बेटे भी है, जिनका नाम रेहान और रिदान हैं। दोनों का साल 2014 में तलाक हो गया था। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों बहुत अच्छे दोस्त है।

Also Read – Hrithik Roshan ने दुखाया Pooja Hegde का दिल, एक्ट्रेस का क्रश थे