कार्य में लापरवाही के चलते निगम के 50 कर्मचारियो पर गिरी गाज, एक दिन का वेतन राजसात

Share on:

दिनांक 21 दिसम्बर 2020।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य हेतु नियत रूट पर विलंब से पहुंचने व कार्य में लापरवाही करने पर 50 सहायक दरोगा/वाहन इंचार्ज/वाहन चालक/हेल्पर का कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धांत पर माह दिसम्बर 2020 के वेतन/पारिश्रमिक में से 01 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये।

विदित हो कि आयएसडब्लयुएम कन्टोल रूम के माध्यम से रिपोर्ट प्रेषित करते हुए, अवगत करया गया कि निगम के विभिन्न झोन/वार्ड क्षेत्रांतर्गत संलग्न किये गये डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन नियत रूट पर विलंब से पहुचने से कचरा संग्रहण कार्य में विलंबता की स्थिति निर्मित हुई व प्रभारी दरोगा, सहायक दरोगा, वाहन चालक, वाहन इ्रचार्ज द्वारा नियमित रूप से माॅनिटरिंग संबंधी कार्य नही करने व कार्य में लापरवाही करने पर 50 सहायक दरोगा/ वाहन इंचार्ज/ वाहन चालक, /हेल्पर मुकेश चैहान, यशवंत चैकसे, कार्तिक राजेश, अरूण देवली, जितेेन्द्र चैहान, नियाज खान, दिनेश दंगोरिया, करण चैहान, महेश जाटव, आशीष बागरे, विशाल, नदीम खान, प्रतिक गौहर, मुकेश चैहान, विशाल हारडे, सुनिल सुनेरे, आकाश कमल, पवन घांवरी, गोपाल पटोना, नीतिक सुदीश, विशाल खोडे, दिनेश रायकवार, मुकुल कमल, राजाराम पगारे, राज सिरसिया, योगेश राना, शुभम कल्याणे, प्रकाश देवरस, लखन, अमन गौड, भारत घांवरी, नर्मदा प्रसाद, राधेश्याम, योगेश शंकर, रवि मालवी, अनिल झांझोट, सागर गौहर, मुकेश सिंदल, शुभम नरवाले, अनिवाश डागर, अंकित डागर, रामेदेव मुन्नालाल, जयेश गारडे, विक्की जादव, विकास सोनी, रूपेश रमेश, विजय घांवरी, आशीष बागरे,  व अन्य का कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धांत पर माह दिसम्बर 2020 के वेतन/पारिश्रमिक में से 01 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये गये।

 

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विभिन्न झोन व वार्ड में पदस्थ प्रभारी सहायक दरोगा द्वारा मोटोरोला सेट पर काॅल करते हुए, लोकेशन संबंधी जानकारी चाहे जाने पर उनके द्वारा रिस्पांस नही दिये जाने पर 5 प्रभारी दरोगा का कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धांत पर माह दिसम्बर 2020 के वेतन/पारिश्रमिक में से 01 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये गये।

विदित हो कि दैनिक कार्यो पर नियत्रंण तथा उनके त्वरित संपादन हेतु निगम कन्टोल रूम के माध्यम से 17 दिसम्बर को स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत निगम के विभिन्न झोन व वार्ड में कार्यरत 05 प्रभारी दरोगा धीरज डोंडिया, विजय चावर, शिव नरवाले, रवि घांवरी, भरत सांगते को मोटोरोला सेट पर काॅल करते हुए, लोकेशन संबंधी जानकारी चाहे जाने पर उनके द्वारा रिस्पांस नही दिया गया जो स्पष्टतः अनुशासनहीनता का कृत्य होकर वरिष्ठ स्तर से मोटोरोला सेट पर त्वरित संपर्क/रिस्पांस हेतु समय-समय पर दिये गये निर्देशो की अव्हेलना का परिचायक हैं

आयुक्त पाल द्वारा उपरोक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुुवे, निगम व नागरिक हित के कार्यो के साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 संबंधी कार्य प्रभावित करते हुए, वरिष्ठो के निर्देशो की अव्हेलना करने पर उपरोक्त उल्लेखित 5 प्रभारी दरोगाओ का दंण्ड स्वरूप माह दिसम्बर 2020 के वेतन/पारिश्रमिक में से 01 दिवस के वेतन/पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाने के आदेश जारी किये गये।
राजस्व वसुली कार्य मे लापरवाही करने तथा उद्यान विभाग के कर्मचारी द्वारा निगम को वित्तीय हानि पहुंचाने पर पर 2 कर्मचारी की सेवा समाप्त

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा राजस्व वसुली कार्य में लापरवाही करने व बिना सूचना/सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने पर व वरिष्ठो के निर्देशो की अव्हेलना करने पर झोन 8 के 02 वसुली सहायक कार्य/हाजिरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।  इसके साथ ही उद्यान विभाग में कार्यरत अस्थाई वाहन चालक द्वारा ग्रास कटर मशीन को लापरवाही पूर्वक संचालित करने व निगम को वित्तीय क्षति पहुंचाने पर कार्य/हाजिरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।

विदित हो कि झोन 8 के अंतर्गत पदस्थ वसुली सहायक नवीन जनवदे व मोहनलाल योगी के संबंध में विभाग/झोन स्तर से रिपोट्र प्रस्तुत करते हुए, अवगत कराया गया कि उक्त श्रमिक द्वारा राजस्व वसुली कार्य में रूचि नही ली जा रही है जो कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता होकर स्वैच्छिक कार्य प्रणाली प्रदर्शित करता है साथ ही समय-समय पर बिना सूचना/सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने पर उपरोक्त उल्लेखित 02 विनियमित/अस्थाई कर्मचारियो को कार्य/हाजिरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।

इसके साथ ही वर्कशाॅप विभाग के अंतर्गत उद्यान विभाग में कार्यरत अस्थाई वाहन चालक गुलाब पिता सुखराम पटेल द्वारा वाहन में लगी कटर मशीन को लापरवाही पूर्वक संचालित किये जाने के कारण ग्रास कटर के साथ-साथ वाहन के अन्य पार्टस भी क्षतिग्रस्त हुए, इनके द्वारा आवंटित दायित्व का समुचित तरीके से निवर्हन नही करने व लापरवाहीपूर्वक आवंटित वाहन चलाये जाने से निगम को वित्तीय क्षति पहुंचाने पर अस्थाई वाहन चालक गुलाब पिता सुखराम पटेल को कार्य/हाजिरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।