इंदौर के शासकीय दंत चिकित्सालय महाविद्यालय के 60 वर्ष पूर्ण होने पर 20 एवं 21 दिसम्बर को हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा। हीरक जयंती समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
हीरक जयंती महोत्सव का शुभारंभ खेल गतिविधियों के साथ किया गया। शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देशराज जैन तथा स्पोर्टस कमेटी इंचार्ज डॉ. शालीन खेत्रपाल ने बताया कि खेल गतिविधियों के दौरान क्रिकेट, बेटमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि खेल स्पर्धाएं हो रही हैं। खेल गतिविधियों का शुभारंभ बीसीसीआई के पूर्व सचिव श्री संजय जगदाले द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ. सुरेंद्र दिल्लीवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ. कुलदीप राणा सहित अन्य फ़ैकल्टी भी उपस्थित थे। हीरक जयंती कार्यक्रम में साइंटिफिक प्रमुख डॉ. संध्या जैन ने बताया कि खेलकूद के साथ कंटीन्यू डेंटल एजुकेशन का आयोजन भी किया गया। जिसमें डॉ. रूपा विग ने दांतों की सुंदरता बढ़ाने के विषय में दंत चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टरों व विद्यार्थियों को जानकारी दी।